comscore

HMD 101 और HMD 100 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

HMD 101 और HMD 100 को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। ये दोनों फीचर फोन हैं। इनमें Unisoc 6533G चिप और 1000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 05, 2025, 03:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

HMD ने भारत में अपने दो नए फोन HMD 101 और HMD 100 को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फीचर फोन में Unisoc 6533G प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, एचएमडी 101 में 1000एमएएच की बैटरी मिलती है, जबकि एचएमडी 100 में 800mAh की बैटरी दी गई है। इन्हें ग्राहकों के लिए कई आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

HMD 101 और HMD 100 के फीचर्स

HMD 101 और HMD 100 फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इन दोनों फीचर फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 160×128 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 4:5 है। पावर के लिए दोनों फोन में Unisoc 6533G प्रोसेसर और 4एमबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। हालांकि, एचएमडी 101 की इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

दोनों फीचर फोन को रिमूवेबल बैटरी के साथ उतारा गया है। एचएमडी 101 में 1000mAh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में सात घंटे काम करता है, जबकि एचएमडी 100 में 800एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फुल चार्ज में 6 घंटे काम करती है।

अन्य डिटेल

HMD 101 और HMD 100 में 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी पोर्ट और इन-बिल्ट FM Radio दिया गया है। इन दोनों का साइज 114.3x50x14.3mm और वजन 73 ग्राम है।

कितनी है फीचर फोन की कीमत ?

कंपनी के मुताबिक, HMD 101 और HMD 100 को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 949 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, एचएमडी इंडिया स्टोर पर HMD 101 फोन 1049 रुपये में उपलब्ध है। HMD 100 की कीमत 1099 रुपये रखी गई है।

सितंबर में लॉन्च किया यह फोन

बताते चलें कि एचएमडी ने इस साल सितंबर में HMD Vibe 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इस मोबाइल फोन में UNISOC T760 प्रोसेसर और Mali-G57 MC4 GPU मिलता है। फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 50एमपी का कैमरा दिया गया है।

इस डिवाइस की बैटरी 5000mAh की है। इसको 18 फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।