comscore

Google Pixel Fold: 4 दिन में खराब हुआ गूगल का फोल्डेबल फोन, यूजर ने बताई वजह

Google के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की स्क्रीन में दिक्कत सामने आई है। एक यूजर ने फोन में आई इस दिक्कत को पोस्ट किया है और इसकी वजह भी बताई है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 27, 2023, 07:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel Fold की स्क्रीन में बड़ी दिक्कत सामने आई है।
  • फोन खरीदने के महज 4 दिनों के बाद ही खराब हो गया।
  • यूजर ने फोल्डेबल फोन की स्क्रीन में आई दिक्कत को प्वाइंट किया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने पिछले महीने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel Fold को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को चुनिंदा बाजार में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्हें यह स्मार्टफोन पहले ही उपलब्ध हुए हैं। उनमें से कुछ यूजर्स ने इस फोल्डेबल फोन में आई एक दिक्कत को रिपोर्ट किया है। हालांकि, यह अभी नहीं कहा जा सकता है कि हर यूजर को फोन में यह दिक्कत आई है। गूगल पिक्सल फोल्ड यूजर को इसके फ्लैट बेजल की वजह से यह दिक्कत आई है। news और पढें: Google Pixel Fold 2 फोन की पहली झलक आई सामने, रेंडर्स हुए लीक

4 दिन में डेड हुआ फोन

Ron Amadeo नाम के शख्स ने गूगल के फोल्डेबल फोन के बारे में बताया कि खरीदने के महज 4 दिनों में ही उनका Pixel Fold फोन बंद हो गया यानी डेड हो गया। उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट लिखकर पिक्सल फोल्ड के अपने एक्सपीरीयंस के बारे में लिखा है। उन्होंने कहा कि फोन खरीदने के बाद शायद ही इसे इस्तेमाल किया है। इसकी फ्लेक्सिबल OLED स्क्रीन के निचले हिस्से में मौजूद 10 पिक्सल पहले खराब हुए। फोन के फोल्डेबल स्क्रीन के निचले हिस्से की ब्राइटनेस में दिक्कत आने के बाद इसकी बाईं ओर की आधी स्क्रीन पूरी तरह रिस्पॉन्ड करना बंद कर देती है। news और पढें: Google Pixel Fold 2 फोन Tensor G4 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

उन्होंने पिक्सल के फोल्डेबल फोन के लिए डिस्प्ले बनाने वाली कंपनियों Samsung, BOE का नाम लेते हुए कहा कि इस फोन की फोल्डेबल स्क्रीन में अल्ट्रा थिन ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो ड्यूरेबल नहीं है। इसके डिस्प्ले के ऊपर प्रोटेक्टिव प्लास्टिक लेयर दी गई है। फोन के ऊपर दिए गए प्लास्टिक कवर की वजह से इसकी OLED स्क्रीन को नुकसान पहुंचता है और यह रिस्पॉन्ड करना बंद कर देती है। news और पढें: Google Pixel Fold: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ गूगल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें कीमत

हालांकि, Ron Amadeo के अलावा फिलहाल किसी यूजर ने गूगल के फोल्डेबल स्मार्टफोन में आई दिक्कत के बारे में जिक्र नहीं किया है। Google Pixel Fold को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इसे केवल अमेरिका और यूरोपीय बाजार में ही फिलहाल सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Google Pixel Fold के फीचर्स

Pixel Fold में 7.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5.8 इंच की कवर स्क्रीन दी गई है। इस फोन के दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। गूगल ने इसके प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया है।

गूगल का पहला फोल्डेबल फोन Tensor G2 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 12GB RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसका 512GB वेरिएंट भी आता है। इस फोन में 4,821mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन में 24 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसमें 20W USB Type C वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

Google Pixel Fold के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ 10.8MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसका टेलीफोटो कैमरा 5x जूम को सपोर्ट करता है। फोन की मेन स्क्रीन पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जबकि कवर स्क्रीन पर 9.5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।