24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Pixel Fold की लाइव वीडियो हुई लीक, पहली बार दिखा मोटे बेजल्स वाला डिजाइन

Google अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को Google I/O के दौरान 10 मई को पेश कर सकता है। इस फोन की बिक्री 27 जून से शुरू हो सकती है। फोन की कीमत हाल ही में लीक हुई थी।

Published By: Manisha

Published: Apr 23, 2023, 09:51 AM IST

google

Story Highlights

  • Google Pixel Fold की लीक वीडियो में दिखा फोन का डिजाइन
  • गूगल फोल्डेबल फोन में मिल सकते हैं मोटे बेजल्स
  • 10 मई को लॉन्च हो सकता है फोन

Google Pixel Fold कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। यह फोन पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने पहले फोल्डेबल फोन को Google I/O के दौरान 10 मई को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इस डिवाइस की एक लाइव वीडियो ऑनलाइन सामने आई है। इस लीक वीडियो के जरिए फोन का डिजाइन पहली बार सामने आया है।

टिप्सटर Kuba Wojciechowski ने अपने ट्विटर हैंडल पर Google Pixel Fold की लाइव वीडियो शेयर की है। वीडियो में दिखे फोन डिजाइन की बात करें, तो इसमें मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं। साथ ही फोल्डेबल फोन के प्राइमरी डिस्प्ले के कॉर्नर पर सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है। फोल्ड होने के बाद यह कटआउट बीचोबीच देखा जा सकता है। लीक वीडियो में मौजूद फोन पर किसी तरह के ब्रांड का लोगो नहीं देखा जा सकता, ऐसे में पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह गूगल फोल्डेबल स्मार्टफोन ही है।

 

Google Pixel Fold लॉन्च और लीक कीमत

जैसे कि हमने बताया Google अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को Google I/O के दौरान 10 मई को पेश कर सकता है। इसके साथ कंपनी Pixel 7a भी पेश कर सकती है। इस फोन की बिक्री 27 जून से शुरू हो सकती है। फोन की कीमत हाल ही में लीक हुई थी। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन की शुरुआती कीमत 1,700 डॉलर यानी लगभग 1.40 लाख रुपये हो सकती है। स्मार्टफोन कुल चार कलर वेरिएंट में दस्तक दे सकता है, जो Charcoal, Sea, Snow और Coral कलर वेरिएंट हो सकते हैं। इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि Google Pixel Fold खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से Google Pixel Watch फ्री में ऑफर की जाएगी।

लीक फीचर्स

Google Pixel Fold स्मार्टफोन में फोल्डेबल डिस्प्ले का साइज 7.6 इंच होग। वहीं, फोन में 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। फ्रंट या कवर डिस्प्ले में OLED पैनल का इस्तेमाल दिया जाएगा, जबकि फोल्डेबल डिस्प्ले में एडवांस पॉलीमर मटीरियल यूज होगा, जो डिस्प्ले को ज्यादा फ्लेक्सिबल बनाएगा। साथ ही, इसका मजबूत हिंज फोन की स्क्रीन की ड्यूरेबिलिटी को इंप्रूव करेगा।

TRENDING NOW

इसके अलावा, फोन Google Tensor G2 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन Android 14L ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। गूगल फोल्डेबल फोन के जरिए यूजर्स को बेहतर ऑप्टिमाइज्ड एक्सपीरियंस देने की कोशिश करेगा। इसके लिए Android 14L में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language