comscore

Google Pixel Fold में Galaxy Fold4 के डिस्प्ले की बड़ी कमी होगी दूर!

Google Pixel Fold को इस साल मई में आयोजित होने वाले Google I/O 2023 में पेश किया जा सकता है। गूगल के अपकमिंग फोल्डेबल फोन की स्क्रीन सैमसंग के फोल्डेबल फोन के मुकाबले बेहतर हो सकती है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 18, 2023, 03:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google इस साल अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel Fold पेश कर सकता है। पिछले कुछ समय से गूगल के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले ही फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आए थे। अब फोन का एक CAD बेस्ड रेंडर लीक हुआ है, जिसमें फोन की ओवरऑल डिजाइन देखने को मिल रही है। हालांकि, यह कोई ऑफिशियल यानी आधिकारिक रेंडर नहीं है, लेकिन इसके जरिए फोन का रियल एक्सपीरियंस कैसा होगा, उसकी झलक मिलेगी। news और पढें: Google Pixel Fold 2 फोन की पहली झलक आई सामने, रेंडर्स हुए लीक

फोल्डेबल हिंज में बड़ा बदलाव

गूगल के पिक्सल फोल्ड डिवाइस के इस CAD रेंडर को यूट्यूबर Dave Lee ने अपने चैनल से शेयर किया है। इस रेंडर में गूगल के फोल्डेबल फोन की डिजाइन Samsung Galaxy Fold4 और Oppo Find N2 की तरह दिखती है। हालांकि, इसके फोल्डिंग हिंज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यूट्यूबर द्वारा शेयर किए गए पिक्सल फोल्ड के इस वीडियो में इसका हिंज काफी हद तक Oppo Find N2 की तरह है। news और पढें: Google Pixel Fold 2 फोन Tensor G4 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

सामने आए कॉन्सेप्ट वीडियो के मुताबिक, गूगल के फोल्डेबल डिवाइस की मोटाई 5.7mm हो सकती है। वहीं, कैमरा बंप मिलाकर इसकी मोटाई 8.7mm रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel Fold का फोल्डिंग मेकेनिज्म Samsung Galaxy Fold4 के मुकाबले बिलकुल नया होगा। इसकी वजह से डिस्प्ले के बीच का गैप कम होगा, जिसकी वजह से डिस्प्ले के बीच क्रीज नहीं दिखेगा। news और पढें: Google Pixel Fold: 4 दिन में खराब हुआ गूगल का फोल्डेबल फोन, यूजर ने बताई वजह

मिलेगी बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन

Pixel Fold की फोल्डेबल स्क्रीन की साइज 7.67 इंच हो सकती है। वहीं, फोल्ड करने के बाद इसके डिस्प्ले की साइज 5.79 इंच होगा। गूगल के फोल्डेबल फोन का डिस्प्ले सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन के मुकाबले छोटा होगा और इसकी चौड़ाई गैलेक्सी फोल्ड के मुकाबले ज्यादा होगा।

पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पिक्सल फोल्ड को दो कलर ऑप्शन- चॉक (व्हाइट) और ऑब्सिडियन (ब्लैक) में पेश किया जा सकता है। इस फोन को मई में आयोजित होने वाले Google I/O 2023 में पेश किया जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 1,799 डॉलर यानी लगभग 1.46 लाख रुपये हो सकती है।