comscore

Google Pixel Fold का इंतजार करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुछ ऐसा होगा डिजाइन

Google Pixel Fold स्मार्टफोन को इंतजार करने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, बहुत से यूजर्स इस मोबाइल हैंडसेट का डिजाइन देखना चाहते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 30, 2023, 11:19 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel Fold 10 मई को हो सकता है लॉन्च।
  • Pixel Fold में कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
  • इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google 10 मई को अपने सालाना कार्यक्रम I/O 2023 आयोजन करने जा रहा है। कई रिपोर्ट दावा किया है कि इस कार्यक्रम में गूगल अपना पहला फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इस हैंडसेट का नाम Google Pixel Fold होगा। इस हैंडसेट का डिजाइन रिवील हो गया, जिससे पता चलता है कि यह देखने में काफी हद तक Samsung Galaxy Z Fold 4 जैसा होगा। इसमें दो डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें अंदर बड़े डिस्प्ले और कवर पर छोटी डिस्प्ले मिल सकती है। news और पढें: Google Pixel Fold 2 फोन की पहली झलक आई सामने, रेंडर्स हुए लीक

Google Pixel Fold के लीक्स डिजाइन से पता चलता है कि इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें कवर डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह फुल व्यू डिस्प्ले होगा। हालांकि अंदर का डिस्प्ले नहीं दिखाया है। इस फोन में ऊपर की तरफ डिस्प्ले में 5G नेटवर्क का इस्तेमाल किया है, जो मोबाइल की कनेक्टिविटी बताया जाता है। news और पढें: Google Pixel Fold 2 फोन Tensor G4 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

टिप्स्टर ईवान ब्लास ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके इस अपकमिंग मोबाइल का फोटो ट्वीट किया है। साथ ही कमेंट सेक्शन में उन्होंने अंदर का डिस्प्ले भी दिखाया है। ऊपर की तरफ पंच होल नहीं दिया है, जिससे इसके डिस्प्ले के ऊपर की तरफ मोटे बेजेल का इस्तेमाल किया है। news और पढें: Google Pixel Fold: 4 दिन में खराब हुआ गूगल का फोल्डेबल फोन, यूजर ने बताई वजह

Google Pixel Fold के संभावित स्पेसिफिकेशन

Google Pixel Fold में अंदर की तरफ 7.6 इंच का फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 6:5 का है, जबकि 2208 × 1840 रेजोल्यूशन मिलेगा। साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। कवर डिस्प्ले 5.8 इंच का दिया जा सकता है और इसका रिफ्रेश रेट्स भी 120Hz का होगा।

Google Pixel Fold का ट्रिपल कैमरा सेटअप

इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा और इसका अपर्चर f/1.7 होगा। 10.8MP का अल्ट्रा वाइड का कैमरा और 10.8MP पीडी टेलिफोटो कैमरा मिलेगा। इस हैंडसेट में कुल पांच कैमरों का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें कई दमदार फीचर्स और प्रोसेसर मिलेगा।

Google Pixel Fold की संभावित कीमत

Google Pixel Fold स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी कोई लीक्स सामने नहीं आई है। हालांकि इसकी कीमत  का अंदाजा लगाएं तो 1 लाख रुपये से अधिक होगा। इसकी कीमत के बारे में कंपनी लॉन्चिंग के दौरान जानकारी देगी।