Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 12, 2024, 09:15 AM (IST)
Google का नया मिड रेंज स्मार्टफोन Google Pixel 9a पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत और कलर ऑप्शन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। अब स्मार्टफोन से जुड़े महत्वपूर्ण फीचर्स सामने आ गए हैं। बता दें कि कंपनी ने इस साल अगस्त में गूगल पिक्सल 9 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। इसके साथ ही फोल्डेबल फोन को भी मार्केट में उतारा था। और पढें: 256GB स्टोरेज, 48MP कैमरे और Tensor G4 वाले Google Pixel 9a पर 7000 का डिस्काउंट, होगी भारी बचत
हाल ही में आई लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गूगल पिक्सल 9ए में 6.28 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले होगा, जो HDR से लैस होगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी जाएगी। साथ ही, 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। और पढें: 48MP कैमरा, 8GB RAM और Android 15 OS वाले Google Pixel 9A पर 7000 का Discount, Flipkart का Offer
गूगल का यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करेगा। फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए हैंडसेट में 48MP का मेन, 13MP का अल्ट्रा वाइड और सोनी आईएमएक्स12 सेंसर दिया जाएगा, जबकि फ्रंट में 13MP का कैमरा मिल सकता है।
गूगल के अपकमिंग स्मार्टफोन में 23 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5100mAh की बैटरी दी जाएगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, जीपीएएस, ग्लोनेस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।
Google Pixel 9a की ऑफिशियल लॉन्चिंग से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस को मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 45 से 49 हजार रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि गूगल पिक्सल 9 को अगस्त, 2024 में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन की कीमत और फीचर्स की बात करें, तो इस हैंडसेट का प्राइस 79,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए 50mp का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4700mAh की बैटरी मिलती है।