
Google Pixel सीरीज में जल्द नया स्मार्टफोन जुड़ने वाला है। यह Google Pixel 9a हो सकता है। इस हैंडसेट को गूगल पिक्सल 8ए के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर ग्लोबल मार्केट में लाया जाएगा। इससे जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित स्पेसिफिकेशन व लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। अब हैंडसेट की कीमत सामने आई है। आइए आपको नीचे बताते हैं…
एंड्रॉइड हेडलाइन्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्स 9ए को दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB और 256GB में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत क्रमश: 499 डॉलर (करीब 43 हजार रुपये) और 599 डॉलर (करीब 51,700 रुपये) होगी। इसे ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गूगल पिक्सल 9ए को मार्च के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला Xiaomi, OPPO और Vivo जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स से होगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग गूगल पिक्सल 9ए मौजूदा पिक्सल 8ए से बढ़ा होगा। इस हैंडसेट में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए हैंडसेट में 48MP का डुअल रियर कैमरा मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया जाएगा। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 पर काम करेगा।
लंबे समय तक काम करने के लिए गूगल पिक्सल 9ए में 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह मोबाइल फोन Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language