
Google Pixel 9a स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट लीक हो गई है। यह कंपनी की Google Pixel 9 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होने वाला है, जिसे कंपनी बजट रेंज में पेश करेगी। इससे पहले कंपनी Google Pixel 9 सीरीज के तहत Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro व Google Pixel 9 Pro XL फोन ला चुकी है। वहीं, गूगल पिक्सल 9ए इस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होने वाला है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी डिटेल्स।
टिप्सटर Yogesh Brar ने अपने X हैंडल के जरिए Google Pixel 9a फोन की लॉन्च डेट लीक की है। लीक के मुताबिक, Google Pixel 9a फोन ग्लोबल मार्केट में 19 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, भारत में यह 20 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है।
Google Pixel 9A global launch set for March 19th (India release on 20th)
Another year of exorbitant pricing…
What is your price guess??
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) March 6, 2025
यदि यह लीक सही साबित होती है, तो कंपनी इस साल गूगल पिक्सल 9ए फोन को काफी जल्दी मार्केट में पेश कर सकती है। कंपनी ने पिछले साल Google Pixel 8A फोन को मई में भारत में लॉन्च किया था। हालांकि, यह लॉन्च मार्च में आयोजित किया जा सकता है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो गूगल पिक्सल 9ए फोन 6.28 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस डिस्प्ले में 2700 nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिल सकती है। वहीं, रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Tensor G4 चिप से लैस हो सकता है। इसमें 8GB RAM मिल सकती है। इसमें 128GB व 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिल सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी फोन में 23W फास्ट चार्जिंग स्पीड भी दे सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language