
Google Pixel 9a की लॉन्चिंग से जुड़ी चर्चा जोरों पर है। यह अपकमिंग फोन पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। इस हैंडसेट में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। इसकी कीमत भी सामने आ गई है। अब फोन की कुछ तस्वीर साझा की गई हैं, जिनमें इसकी पहली झलक देखी जा सकती है। हालांकि, इन लीक फोटो से स्मार्टफोन की कोई डिटेल नहीं मिली है।
लोकप्रिय टेक टिप्सटर ईवान ब्लास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर Google Pixel 9a फोन की कुछ इमेज शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखें तो फोन Obsidian (black), Porcelain (white), Peony (pink) और Iris (purple) कलर में अवेलेबल है। इसका डिजाइन पुराने पिक्स ए डिवाइस से अलग है। इसके रियर में फ्लैट डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट में पंच होल-कट आउट मिला है।
इस स्मार्टफोन में Google Gemini AI चैटबॉट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें थेफ्ट प्रोटेक्शन फीचर भी मिलेगा, जो वर्तमान में एंड्रॉइड 10 और ऊससे एडवांस वर्जन में मौजूद है।
हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट्स में कहा गया कि गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन को 19 मार्च, 2025 के दिन पेश किया जाएगा। इस फोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Tensor G4 चिपसेट दी जाएगी।
फोटो खींचने के लिए अपकमिंग डिवाइस में 48MP का मेन लेंस और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 23W फास्ट चार्जिंग और 7.3W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5100mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, यह मोबाइल Android 15 पर काम करेगा।
Google Pixel 9a स्मार्टफोन की कीमत की कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 499 डॉलर यानी करीब 43,459 रुपये से शुरू हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language