
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 29, 2024, 05:55 PM (IST)
Google Pixel 9 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी की मच-अवेटेड सीरीज है, जो कि पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई थी। अब फाइनली कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इस सीरीज में Google Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL के अलावा Google का पहला फोल्डेबल फोन भी शामिल होगा। गूगल पिक्सल 9 सीरीज की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए सीरीज की लॉन्च डेट और कई अन्य जानकारी सामने आ चुकी है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Tensor G4 और 50MP कैमरे वाले Google Pixel 9 की कीमत में 25000 तक हुई कम, सीमित समय के लिए Offer
जैसे कि हमने बताया Flipkart पर Google Pixel 9 सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस माइक्रोसाइट के जरिए गूगल पिक्सल 9 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह सीरीज भारत में 14 अगस्त को लॉन्च होगी। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए कंफर्म हो गया है कि इस सीरीज की सेल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग पर Google Pixel 9 सीरीज के साथ-साथ Google फोल्डेबल फोन की भी पहली झलक देखने को मिली है। और पढें: Flipkart Big Billion Days सेल का आज आखिरी दिन, iPhone से Google Pixel तक, सस्ते मिल रहे ये 5 स्मार्टफोन
गूगल पिक्सल 9 सीरीज काफी लंबे समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। लीक की मानें, तो इस सीरीज में Google Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL फोन शामिल होंगे। लीक फीचर्स की बात करें, तो गूगल पिक्सल 9 और 9 प्रो फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, Pixel 9 Pro XL मॉडल 6.8 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। Pixel 9 Pro Fold की बात करें, तो इस फोन में 6.3 इंच का कवर और 8 इंच का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। ये चारों फोन Tensor G4 चिपसेट से लैस हो सकते हैं। इनके साथ पिक्सल 9 फोन में 12GB RAM मिल सकती है।
वहीं, Pixel 9 Pro, Pro XL और Pro Fold को 16GB तक RAM के साथ पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए पिक्सल 9 में 50MP का प्राइमरी और 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10.5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। पिक्सल 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।
इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10.8MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पिक्सल प्रो एक्सएल की बात करें, तो इसमें पिक्सल 9 की तरह कैमरा सेंसर होगा। इसमें बस 48MP का टेलीफोटो सेंसर भी शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 42MP का फ्रंट कैमरा शामिल हो सकता है।