29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Pixel 9 Series लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ फोन्स ने ली एंट्री

Google Pixel 9 Series लंबे इंतजार के बाद आज यानी 13 अगस्त, 2024 को लॉन्च हो गई है। सीरीज के तहत कुल चार स्मार्टफोन आए हैं। इनमें से एक फोल्डेबल स्मार्टफोन्स है।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 13, 2024, 11:21 PM IST

Google Pixel 9 Series
Image Credit- (Google)

Google Pixel 9 Series भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL पेश किए हैं। XL वेरिएंट इस साल लॉन्च होने वाला पहला पिक्सल हैंडसेट है। कंपनी ने इन तीन फोन्स के साथ-साथ इस सीरीज में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 9 Fold भी लॉन्च किया है। इन सभी प्रोडक्ट को आज हुए Made by Google इवेंट में पेश किया गया है। आइये, इनकी कीमत और सभी फीचर्स जानते हैं।

Google Pixel 9 Series Price

Google Pixel 9 की कीमत 79,999 रुपये है। Google Pixel 9 Pro XL को 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है। Google Pixel 9 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये है।

तीनों फोन्स के प्री-ऑर्डर भारत में 14 अगस्त, 2024 से शुरू हो जाएंगे। फोन्स को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। सीरीज के तीनों फोन्स को चार-चार कलर ऑप्शन में लाया गया है।

Google Pixel 9 के फीचर्स

Google Pixel 9 की बात करें तो इस फोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2424 और पीक ब्राइटनेस 2700 nits है। फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन 30 मिनट में 55 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। इसमें USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

फोन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिल रहा है। डिवाइस Google Tensor G4 चिपसेट के साथ आया है। इसमें 50MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 10.5MP डुअल PD कैमरा मिलता है। यह Android 14 पर रन करता है।

Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL फीचर्स

Google Pixel 9 Pro में 6.3 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी मिलती है। फोन 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

Pixel 9 Pro XL में 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में 5,060mAh की बैटरी मिलती है। हैंडसेट में 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

दोनों फोन्स 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। इन फोन्स में Google Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन्स में 50MP का मेन कैमरा, 48MP का टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन 42MP डुअल PD कैमरा दिया गया है। दोनों फोन्स Android 14 पर रन करता है।

TRENDING NOW

सभी फोन्स को Apple iPhone की तरह SOS सेटेलाइट फीचर के साथ लाया गया है। इसके अलावा, फोन्स को Screenshots ऐप, Pixel Studio और नए वेदर ऐप के साथ पेश किया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language