comscore

Google 8a के खास फीचर्स लीक, ऐसा होगा फोन का डिजाइन

Google Pixel 8a स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। लॉन्च से पहले फोन के खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 10, 2023, 01:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 8a स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है।
  • स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।
  • गूगल ने हाल में Google Pixel 8 और प्रो लॉन्च किया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 8a स्मार्टफोन की डिस्प्ले और कैमरा डिटेल लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। हाल में Google ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी की नई चिप Tensor 3 के साथ पेश किया गया है। साथ ही, फोन्स में 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। अब कंपनी का Pixel 8a फोन आने की तैयारी में है। स्मार्टफोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इससे फोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है। लीक रिपोर्ट्स में गूगल पिक्सल फोन की कई डिटेल सामने आ गई है। आइये, जानते हैं। news और पढें: Google Pixel 8 की कीमत में सीधे 31000 की गिरावट, हाथ से न निकल जाए सुनहरा मौका

Google Pixel 8a के लीक फीचर्स

Google Pixel 8a के ऑनलाइन रेंडर्स के अनुसार, फोन में Pixel 7a से अलग कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इस अपकमिंग फोन में राउंड कॉर्नर होंगे। डिवाइस में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट देखने को मिल रहा है। साइज की बात करें तो इसका डायमेंशन 152.1 x 72.6 x 8.9mm होगा। news और पढें: Tensor G3 चिप, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Pixel फोन पर 4 हजार की छूट, मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर

फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है और इसके नीचे स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। फोन के राइट साइड में आवाज बढ़ाने या कम करने के लिए बटन और पावर बटन दिया गया है। सिम स्लॉट लेफ्ट साइजड में दिख रहा है।

फीचर्स की बात करें Google Pixel 8a में 6.1 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। रेंडर्स में फोन के बैक साइड पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इससे पहले फोन को Geekbench पर लिस्ट किया जा चुका है। लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफोन Tensor G3 चिप दिया जाएगा। फोन 8GB RAM से लैस होने की उम्मीद है। इसके अलावा, स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन और बैटरी डिटेल अभी सामने नहीं आई है।

Google Pixel 7a फीचर्स

Google Pixel 8a पिथले साल लॉन्च हुए Google Pixel 7a का सक्सेसर होगा। बता दें कि Google Pixel 7a में 6.1 इंच का OLED Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन Corning Gorilla Glass 3 प्रोसेसर और Tensor G2 चिप से लैस है। इसमें 64MP का मेन कैमरा और 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,385mAh की बैटरी दी गई है। Google Pixel 8a में इससे अपग्रेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है।