
Google के वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2023 का ऐलान हो चुका है। यह इवेंट 10 मई को आयोजित होने वाला है। इस इवेंट में सर्च जाइंट Google Pixel 7A और Pixel Fold के साथ-साथ Android 14 को भी अनाउंस करने वाली है। इसके अलावा, लेटेस्ट लीक में एक नए डिवाइस की जानकारी सामने आई है। टिप्सटर ने Google Pixel 8 Pro के रेंडर्स लीक किए हैं। माना जा रहा है कि कंपनी गूगल इवेंट में इस फोन को भी पेश करने वाली है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग इस साल की तीसरी या फिर चौथी तिमाही में आयोजित की जाएगी।
Steve Hemmerstoffer OnLeaks ने SmartPrix की पार्टनर्शिप में अपकमिंग Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन के रेंडर्स लीक किए हैं। टिप्सटर का कहना है कि यह फोन Google I/O 2023 इवेंट में पेश किया जाएगा।
Everybody’s talking bout the #Pixel7a I unveiled in November and #Google hasn’t made official yet. And guess what?…😏
Here comes your very 1st and early look at the #Pixel8Pro! (360° video + stunning 5K renders + dimensions)
On behalf of @Smartprix 👉🏻 https://t.co/qAXnInnlaK pic.twitter.com/9W44KFTSjr
— Steve H.McFly (@OnLeaks) March 14, 2023
रेंडर्स में दिख रहे फोन के डिजाइन की बात करें, तो गूगल पिक्सल 8 प्रो का डिजाइन काफी हद तक Google Pixel 7 Pro के समान लग रहा है। हालांकि, इसमें थोड़े-बहुत बदलाव भी मौजूद हैं। फोन के किनारों में घुमावदार डिजाइन दिया गया है, पिछले मॉडल्स बॉक्सी डिजाइन के साथ आए थे।
अंतर की बात करें, तो गूगल पिक्सल 8 प्रो के हॉरिजॉन्टल कैमरा स्ट्राइप में कैमरा सेंसर्स के लिए सिंगल कटआउट दिया गया है। इसके अलावा, एलईडी फ्लैश के नीचे भी एक सेंसर देखा जा सकता है। गूगल लोगो फोन के बैक के बीचोबीच दिया गया है। टिप्सटर ने खुलासा किया है कि फोन में 6.52 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। डिस्प्ले के किनारों पर पतले बेजल्स देखे जा सकते हैं, जबकि बॉटम का बेजल थोड़ा मोटा है। माइक्रोफोन को फोन के टॉप पर जगह दी गई है, जबकि बॉटन में स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
पावर बटन फोन को दाएं किनारे पर देखा जा सकता है, जबकि बाएं किनारे पर सिम ट्रे दी गई है। डिवाइस का डायमेंशन 162.6 x 76.5 x 8.7mm हो सकता है। इसके अलावा, यह फोन Google Tensor G3 चिपसेट से लैस हो सकते हैं।
आपको बता दें, Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro की जानकारी पिछले साल दिसंबर में भी सामने आई थी। उस वक्त कहा गया था कि इन दोनों ही फोन के कोडनेम क्रमश: “shiba” और “husky” है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language