
Google Pixel 8 Series इस साल लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले सीरीज के स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। कंपनी इस सीरीज में Google Pixel 8 और Pixel 8 pro लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट रिपोर्ट में Google Pixel 8 5G की कीमत और लॉन्च डिटेल सामने आई है। लोकप्रिय टिप्स्टर ने फोन की कीमत का खुलासा किया है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।
Tipster Yogesh Brar ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउट से ट्वीट करके फोन की कीमत और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। उम्मीद है कि कंपनी इसे कई अपग्रेड के साथ लेकर आएगी। गूगल इस साल Google Pixel 8 को अधिक कीमत में पेश कर सकती है।
US में गूगल ने Pixel 7 5G को 599 डॉलर (लगभग 49,500 रुपये) में पेश किया था। वहीं, टिप्स्टर के अनुसार, Pixel 8 5G को कंपनी अमेरिका में 649 डॉलर से (लगभग 53,600 रुपये) से 699 डॉलर (लगभग 57,800 रुपये) के बीच में लॉन्च कर सकती है।
ट्वीट के मुताबिक, Google Pixel 8 को अक्टूबर की शुरुआत में US में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि इसके बाद भारत में फोन साल के अंत के में पेश किया जा सकता है। भारत में इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
ट्वीट की मानें तो Google Pixel 8 5G फोन में कंपनी 6.71 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120hz होगा। फोन में 8GB RAM मिलेगी। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें 128GB और 256GB शामिल है।
इस स्मार्टफोन में कंपनी Google Tensor G3 प्रोसेसर देगी। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हैंडसेट OIS सपोर्ट के साथ 50MP के मेन कैमरे से लैस होगा। साथ ही, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 11MP का कैमरा मिलेगा। यह Android 14 पर रन करेगा।
Google Pixel 8
– 6.17″ FHD+ OLED, 120Hz
– Google Tensor G3 SoC
– 8GB RAM, 128/256GB storage
– Camera: 50MP (GN2) (OIS) + 12MP UW
– Selfie: 11MP
– Android 14
– Ultrasonic FP
– 4,485mah battery, 24W wired/ 12W wirelessLaunch: Early October
Price: $649/699— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) July 10, 2023
TRENDING NOW
फोन 4,485mAh की बैटरी से लैस होगा, जो 24W वायर्ड और 12W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा, अभी फोन के अन्य फीचर्स सामने नहीं आए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language