comscore

Google Pixel 8 5G की कीमत और लॉन्च डिटेल लीक, मिलेगी Google Tensor G3 चिप

लॉन्च से पहले ही Google Pixel 8 5G की कीमत लीक हो गई है। एक लोकप्रिय टिप्स्टर ने फोन की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन लीक की है। साथ ही खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 10, 2023, 03:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 8 5G फोन को अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • गूगल का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है।
  • फोन में 8GB RAM मिलने की उम्मीद है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 8 Series इस साल लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले सीरीज के स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। कंपनी इस सीरीज में Google Pixel 8 और Pixel 8 pro लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट रिपोर्ट में Google Pixel 8 5G की कीमत और लॉन्च डिटेल सामने आई है। लोकप्रिय टिप्स्टर ने फोन की कीमत का खुलासा किया है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: Google Pixel 8 की कीमत में सीधे 31000 की गिरावट, हाथ से न निकल जाए सुनहरा मौका

Google Pixel 8 5G Price and Launch

Tipster Yogesh Brar ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउट से ट्वीट करके फोन की कीमत और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। उम्मीद है कि कंपनी इसे कई अपग्रेड के साथ लेकर आएगी। गूगल इस साल Google Pixel 8 को अधिक कीमत में पेश कर सकती है। news और पढें: Tensor G3 चिप, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Pixel फोन पर 4 हजार की छूट, मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर

कितनी होगी कीमत?

US में गूगल ने Pixel 7 5G को 599 डॉलर (लगभग 49,500 रुपये) में पेश किया था। वहीं, टिप्स्टर के अनुसार, Pixel 8 5G को कंपनी अमेरिका में 649 डॉलर से (लगभग 53,600 रुपये) से 699 डॉलर (लगभग 57,800 रुपये) के बीच में लॉन्च कर सकती है।

ट्वीट के मुताबिक, Google Pixel 8 को अक्टूबर की शुरुआत में US में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि इसके बाद भारत में फोन साल के अंत के में पेश किया जा सकता है। भारत में इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

ट्वीट की मानें तो Google Pixel 8 5G फोन में कंपनी 6.71 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120hz होगा। फोन में 8GB RAM मिलेगी। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें 128GB और 256GB शामिल है।

इस स्मार्टफोन में कंपनी Google Tensor G3 प्रोसेसर देगी। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हैंडसेट OIS सपोर्ट के साथ 50MP के मेन कैमरे से लैस होगा। साथ ही, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 11MP का कैमरा मिलेगा। यह Android 14 पर रन करेगा।

फोन 4,485mAh की बैटरी से लैस होगा, जो 24W वायर्ड और 12W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा, अभी फोन के अन्य फीचर्स सामने नहीं आए हैं।