comscore
News

Google Pixel 7a की कीमत लीक, Pixel 6a की कीमत में आएगा धांसू फीचर वाला फोन

Google Pixel 7a की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई है। इस फोन को Pixel 6a की कीमत में उतारा जाएगा। इसके अलावा गूगल अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी 10 मई क लॉन्च करेगा।

Highlights

  • Google Pixel 7a की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई है।
  • गूगल के इस फोन की कीमत Pixel 6a की तरह होगी।
  • इसके साथ गूगल का पहला फोल्डेबल फोन भी लॉन्च होगा।
Google Pixel 7a


Google Pixel 7a को भारत में 11 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को पिछले दिनों गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया है, जहां इसका कोडनेम lynx है। अब इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हुई है। गूगल अपने इस स्मार्टफोन की कीमत पिछले साल आए Pixel 6a के जितना ही रखेगा। इस फोन के फीचर्स पहले सामने आ चुके हैं। यह पिछले साल आई Pixel 7 और Pixel 7 Pro जैसे फीचर्स के साथ आएगा। हालांकि, फोन के कुछ हार्डवेयर को डाउनग्रेड किया जाएगा। Also Read - Google Pixel फोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart Sale में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Google इसके अलावा 10 मई को आयोजित होने वाले Google I/O 2023 इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भी उतारेगा। इस फोन का वीडियो टीजर आधिकारिक तौर पर रिलीज किया गया है, जिसमें फोन की डिजाइन देखी जा सकती है। Pixel 7a कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन होगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में… Also Read - Google Pixel 7a को सस्ते में खरीदने का मौका, जाने डील और स्पेसिफिकेशन

मिलेंगे ये फीचर्स

पहले लीक हो चुके फीचर्स के मुताबिक, Google Pixel 7a में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इसमें पंच-होल डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है। Pixel 7 Series के अन्य डिवाइसेज की तरह ही इसमें भी Tensor G2 चिपसेट मिलेगा। Also Read - Google Pixel 7a की कीमत लॉन्च से पहले Flipkart पर लिस्ट, बैंक ऑफर पर मिलेगा Rs 4000 का डिस्काउंट!

यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में 4,400mAh की बैटरी और 20W USB Type C वायर्ड चार्जिंग फीचर मिल सकता है। वहीं, फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी यानी मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जा सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8MP का कैमरा मिलेगा।

कितनी होगी कीमत?

MySmartPrice ने गूगल के अपकमिंग अफोर्डेबल फोन की कीमत लीक की है। इस स्मार्टफोन की कीमत SGD 749 (लगभग 46,000 रुपये) हो सकती है। Pixel 6a को भी 40,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया था। यह कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- चारकोल, ब्लू और स्नो में उतारा जा सकता है।

Google Pixel Fold के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 7.6 इंच के फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 6.5 इंच का कवर यानी सेकेंडरी डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। गूगल का पहले फोल्डेबल फोन भी Tensor G2 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।

  • Published Date: May 6, 2023 9:58 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.