comscore

Google Pixel 7 Pro यूजर्स हुए परेशान, वॉल्यूम बटन टूटकर गिरने की आ रही शिकायतें

कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन खरीदा था और अब फोन का वॉल्यूम रॉकर निकलकर अलग हो गया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें वॉल्यूम रॉकर से जुड़ी समस्या पिछले काफी महीनों से परेशान कर रही है।

Published By: Manisha | Published: Feb 14, 2023, 01:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 7 Pro का वॉल्यूम बटन निकलकर हो गया अलग
  • Google Pixel 7 Pro Tensor G2 प्रोसेसर से लैस
  • फोन में मिलता है 50MP कैमरा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 7 Pro कंपनी का प्रीमियम डिवाइस है, जिसे कपंनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया है। कैमरा और परफॉर्मेंस में इस महंगे डिवाइस को शानदार रिव्यू मिले हैं। हालांकि, लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही कुछ यूजर्स इस डिवाइस के वॉल्यूम रॉकर से जुड़ी शिकायतें कर रहे हैं। news और पढें: 50MP कैमरा, 12GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला Google Pixel 7 Pro फोन 42,000 रुपये हुआ सस्ता, Flipkart की क्रेजी डील

Google Pixel 7 Pro volume buttons

कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन खरीदा था और अब फोन का वॉल्यूम रॉकर निकलकर अलग हो गया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें वॉल्यूम रॉकर से जुड़ी समस्या पिछले काफी महीनों से परेशान कर रही है। एक यूजर ने Reddit पर लिखा कि वह जब वॉक पर गए थे, तब जैसे ही उन्होंने अपनी जेब से गूगल पिक्सल 7 प्रो फोन निकाला तो पाया कि उनके फोन का वॉल्यूम बटन गायब है। आपको बता दें, सबसे पहले Android Central में काम करने वाले Nick Sutrich ने इस समस्या की जानकारी सार्वजनिक की थी। news और पढें: 50MP कैमरा, 12GB RAM और 4926mAh बैटरी वाले Google Pixel 7 Pro पर Discount, सस्ते में लाएं घर

 


कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि जब उन्होंने इस समस्या की शिकायत Google सर्विस सेंटर से की, तो उन्होंने जवाब में कहा कि यह समस्या वॉरंटी कवर में नहीं आती है।

Google Pixel 7 Pro specifications

Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ OLED LTPO डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें HDR का सपोर्ट मिलता है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलाना, स्मार्टफोन में Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में 12GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 10.8MP का कैमरा मिलता है।

स्मार्टफोन में 4926mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 24 घंटे तक चलती है, जबकि बैटरी सेवर मोड में 72 घंटे का बैकअप मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।