Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 15, 2025, 10:28 AM (IST)
Google Pixel 10 Series अपनी ग्लोबली लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई महीनों से खबरों में बनी हुई है। इस सीरीज में आने वाले Google Pixel 10 और Pixel 10 Pro के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। अब लाइनअप के फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 10 Pro Fold के मुख्य फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 10000 का डिस्काउंट
फोनएरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 10 Pro Fold फोन को इस साल पिक्सल 10 सीरीज के तहत उतारा जाएगा। अब इस डिवाइस में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो फोन में 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोन को IP68 की रेटिंग दी जाएगी। इसका मतलब है कि फोन वॉटर और डस्ट प्रूफ होगा। और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold Launched: कैमरा, फीचर्स और कीमत, जानें सब कुछ
बेहतर व्यू के लिए अपकमिंग फोल्डेबल फोन में 8 इंच का QHD+ Super Actua Flex OLED LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इस पर सुरक्षा के लिए अल्ट्रा थिन ग्लास भी लगाया जाएगा। इसकी कवर स्क्रीन 6.4 इंच की होगी। इस पर भी Corning Gorilla Glass Victus 2 लगा मिलेगा। और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold फोन के सभी फीचर्स हुए लीक, 20 अगस्त को होगी ग्रैंड एंट्री!
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड में Tensor G5 चिप, Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ-साथ 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज दी जाने की संभावना है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 16 पर काम करेगा।
शानदार फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 50MP का Samsung GN8 सेंसर, 10.5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10.8MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है, जबकि फोन के फ्रंट में 10.5MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5,015mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 23W वायर फास्ट चार्ज और 15W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। डेटा सिक्योर रखने के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलेगा।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
गूगल ने फिलहाल फोन की लॉन्चिंग या कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 1899 यूरो यानी 1,90,675 रुपये से शुरू हो सकती है।