comscore

Google Pixel 10 Pro Fold Launched: कैमरा, फीचर्स और कीमत, जानें सब कुछ

Google ने अपना नया Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसमें शानदार डिस्प्ले, फास्ट प्रोसेसर और जबरदस्त कैमरा दिया गए हैं। आइए जानते हैं इसकी स्क्रीन, प्रोसेसर, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 20, 2025, 11:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने बुधवार को अपने Made by Google event में नया Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह कंपनी का नया बुक-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट है, जिसमें 6.4 इंच का OLED कवर स्क्रीन और 8 इंच का मेन OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 3nm Tensor G5 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप मौजूद है। Google का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। इसके साथ ही फोन में 5015mAh की बैटरी है, जो वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह की चार्जिंग सपोर्ट करती है। news और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 10000 का डिस्काउंट

भारत में कीमत और स्टोरेज ऑप्शन

भारत में Pixel 10 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपये रखी गई है। यह हैंडसेट सिर्फ 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और दो कलर ऑप्शन Moonstone और Jade में आता है। दुनिया में यह फोन तीन स्टोरेज में आता है 256GB, 512GB और 1TB। इनकी कीमत हैं $1,799 (लगभग ₹1,56,583 रुपये), $1,919 (लगभग 1,67,000 रुपये) और $2,149 (लगभग 1,87,000 रुपये)। Google ने कहा है कि इस फोन को 7 साल तक अपडेट मिलेंगे। news और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold फोन के सभी फीचर्स हुए लीक, 20 अगस्त को होगी ग्रैंड एंट्री!

डिस्प्ले और AI फीचर्स

इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की स्क्रीन और फीचर्स बहुत शानदार हैं। कवर स्क्रीन 6.4 इंच की OLED है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस और HDR सपोर्ट है। मेन स्क्रीन 8 इंच की OLED है, इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट और 373ppi पिक्सल डेंसिटी है। फोन में 16GB RAM और अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन हैं। इसमें AI फीचर्स जैसे Gemini Live, Circle to Search, Call Assist और Gemini Nano हैं, जो इसे स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं। कैमरा फीचर्स में Camera Coach, Magic Eraser, Face Unblur और Best Take हैं।

ट्रिपल कैमरा, कनेक्टिविटी और बैटरी फीचर्स

Pixel 10 Pro Fold का कैमरा बहुत अच्छा है। पीछे तीन कैमरे हैं…

  • 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
  • 10.5 मेगापिक्सल का चौड़ा कैमरा
  • 10.8 मेगापिक्सल का ज़ूम वाला कैमरा (10x तक ज़ूम कर सकता है)
  • सेल्फी लेने के लिए दोनों स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 6, NFC और USB Type-C उपलब्ध है। फोन का वजन 258 ग्राम है और इसका IP68 रेटिंग इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है।