comscore

Google Pixel 10 Pro Fold का ऑफिशियल लुक रिवील, Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर

Google Pixel 10 Pro Fold फोन का ऑफिशियल टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें फोल्डेबल फोन की पहली झलक देखने को मिली है। यहां जानें फोन के स्पेक्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 13, 2025, 03:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 10 सीरीज इस महीने 20 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। इन स्मार्टफोन्स को कंपनी अपने मच-अवेटेड Made by Google इवेंट के दौरान पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने सीरीज में शामिल स्मार्टफोन्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील करनी शुरू कर दी है। अब फाइनली कंपनी ने अपने नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन Google Pixel 10 Pro Fold की पहली ऑफिशियल झलक दिखा दी है। Google ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक टीजर वीडियो शेयर की है, जिसमें फोन का फर्स्ट लुक देखा जा सकता है। news और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 10000 का डिस्काउंट

Google Pixel 10 Pro Fold Teaser

कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन Google Pixel 10 Pro Fold होगा। कंपनी ने टीजर वीडियो में इस फोल्डेबल फोन को “Open” टाइटल के साथ टीज किया है। जैसे कि हमने बताया इस टीजर वीडियो में फोन की पहली झलक देखने को मि रही है। पहले फ्रेम में फोन के साइड पैनल्स देखे जा सकते हैं, जिससे पता चलता है कि फोन में घुमावदार कॉर्नर मौजूद होंगे। इसके अलावा, कैमरा बम्प देखा जा सकता है। अगर फ्रेम में फोन को ओपन होने हुए दिखा जाता है, जो कि बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन के साथ आता है। साथ ही फोन में मौजूद वॉल्यूम बटन भी देखा जा सकता है। news और पढें: Google Pixel 10 Series की भारत में पहली सेल आज, मिलेगा 10,000 रुपये का बंपर Discount


ओपन होते ही फोन की स्क्रीन व वॉलपेपर देखने को मिलता है। इसके अलावा, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के डिस्प्ले पर कैमरा कटआउट दिया गया है, जो कि पंच-होल कटआउट के साथ दस्तक देगा। news और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold Launched: कैमरा, फीचर्स और कीमत, जानें सब कुछ

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि Google ने अपनी नेक्स्ट सीरीज से जुड़ी डिटेल्स रिवील की हो, जो कि 20 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। इससे पहले कंपनी ने Google Pixel 10 Pro फोन का डिजाइन भी रिवील किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज के तहत Google Pixel 10, Google 10 Pro, Google 10 Pro XL और Google 10 Pro Fold फोन पेश कर सकती है।

Google Pixel 10 Pro Fold leak specs

लीक फीचर्स की बात करें, तो Google Pixel 10 Pro Fold में कंपनी 8 इंच का मेन डिस्प्ले दे सकती है। इसके अलावा, फोन में 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। कंपनी इस फोन में भ Tensor G5 प्रोसेसर दे सकती है, जिसमें 1TB तक की स्टोरेज मौजूद होगी। फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है।