
आजकल लोग कई स्क्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime Video और Spotify आदि का सब्सक्रिप्शन लेते हैं। सब्सक्रिप्शन खत्म होने पर इनका पेमेंट अपने आप हो जाए, इसके लिए लोग ऑटो पे का यूज करते हैं। UPI पेमेंट ऐप जैसे Google Pay और Phone Pe भी ऑटो पे का ऑप्शन देते हैं। आप अपनी किसी भी सर्विस जैसे क्रेडिट कार्ड पेमेंट और Ott प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन के लिए इन ऐप्स के जरिए ऑटो पे कर सकते हैं।
कई बार लोगों को ध्यान नहीं रहता है कि वे किस-किस सर्विस के लिए कहां से ऑटो पे यूज कर रहे हैं। जब अकाउंट से रुपये कट जाते हैं और आप मैसेज देखते हैं तब पता चलता है कि किसी स्पेसिफिक सर्विस के लिए आपके बैंक अकाउंट से ऑटो पेमेंट हो रहा है। कई बार मैसेज भी नहीं आता है और आप सोचते रहते हैं कि बैंक अकाउंट से पैसे कहां जा रहे हैं। ऐसे में आप Google Pay और Phone Pe पर जाकर देख सकते हैं कि किस प्लेटफॉर्म के लिए कौन से ऐप से ऑटो पेमेंट हो रहा है। आइये, जानते हैं कैसे।
इस तरह आप ऑटो पे की हिस्ट्री देख भी सकते हैं। साथ ही, जिस हटाना चाहते हैं, उसे डिलीट भी कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language