Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 02, 2024, 01:58 PM (IST)
आजकल लोग कई स्क्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime Video और Spotify आदि का सब्सक्रिप्शन लेते हैं। सब्सक्रिप्शन खत्म होने पर इनका पेमेंट अपने आप हो जाए, इसके लिए लोग ऑटो पे का यूज करते हैं। UPI पेमेंट ऐप जैसे Google Pay और Phone Pe भी ऑटो पे का ऑप्शन देते हैं। आप अपनी किसी भी सर्विस जैसे क्रेडिट कार्ड पेमेंट और Ott प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन के लिए इन ऐप्स के जरिए ऑटो पे कर सकते हैं। और पढें: Google ने Pixel फोन के लिए पेश किया खास AI फीचर, अब स्कैम कॉल्स का तुरंत चलेगा पता
कई बार लोगों को ध्यान नहीं रहता है कि वे किस-किस सर्विस के लिए कहां से ऑटो पे यूज कर रहे हैं। जब अकाउंट से रुपये कट जाते हैं और आप मैसेज देखते हैं तब पता चलता है कि किसी स्पेसिफिक सर्विस के लिए आपके बैंक अकाउंट से ऑटो पेमेंट हो रहा है। कई बार मैसेज भी नहीं आता है और आप सोचते रहते हैं कि बैंक अकाउंट से पैसे कहां जा रहे हैं। ऐसे में आप Google Pay और Phone Pe पर जाकर देख सकते हैं कि किस प्लेटफॉर्म के लिए कौन से ऐप से ऑटो पेमेंट हो रहा है। आइये, जानते हैं कैसे। और पढें: Google ने भारत के लिए नए AI Safety Tools का किया ऐलान, स्कैमर्स की बजने वाली है बैंड
इस तरह आप ऑटो पे की हिस्ट्री देख भी सकते हैं। साथ ही, जिस हटाना चाहते हैं, उसे डिलीट भी कर सकते हैं। और पढें: UPI Mapper: NPCI का नया नियम कैसे बना PhonePe, Google Pay और Paytm के लिए मुसीबत, यूजर्स भी परेशान