comscore

अगले महीने लॉन्च होगा 22,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन! एक बार चार्ज करने पर चलेगा 64 दिन

Doogee V Max स्मार्टफोन दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले डिवाइस के खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 16, 2023, 10:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Doogee V Max फोन में बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा।
  • इसे अगले महीने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।
  • डिवाइस में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Doogee जल्द अपनी अपकमिंग रग्ड फोन्स की सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अगले महीने रग्ड स्मार्टफोन, फोन्स और टैबलेट लॉन्च करेगा। इन सभी प्रोडक्ट में एक Doogee V Max होने की उम्मीद है। लॉन्चिंग से पहले ही इस अपकमिंग स्मार्टफोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में 22000mAh की बैटरी मिलेगी। हालांकि, अभी कंपनी ने Doogee V Max की कीमत और रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। आइये, इसके फीचर्स और लॉन्चिंग डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Doogee V Max Battery

Doogee V Max फोन में 33W फास्ट चार्जिंग वाली 22000 mAh की बैटरी दी जाएगी। इतने बड़े बैटरी पैक के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। बता दें कि अभी Oukitel WP19 स्मार्टफोन 21,000mAh की बैटरी के साथ आता है। GSMArena की लीक जानकारी के अनुसार, अधिक यूज करने पर अपकमिंग स्मार्टफोन की बैटरी 10 दिन तक चलेगी। वहीं, स्टैंड बाई और नॉर्मल यूसेज पर यह 64 दिन तक की बैटरी लाइफ देगी।

फोन 27.3mm मोटा होगा। अभी डिवाइस के वजन की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, बड़े बैटरी पैक होने के कारण उम्मीद है कि स्मार्टफोन हैवी होगा।

कब होगा लॉन्च?

कंपनी ने अभी Doogee V Max की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। उम्मीद है कि इसे फरवरी में कंपनी के अपकमिंग टैबलेट लाइनअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन Classic Black, Sunshine Gold और Moonshine Silver में आ सकता है।

फोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में 6.58 इंच का FHD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन Gorilla Glass स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के बैक साइड में लेदर लाइक फिनिश मिलेगा।

फोन MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन Android 12 पर रन करेगा। इसके अलावा, फोन में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसे TF कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।