comscore

Realme 10 VS Redmi 10: Redmi 10 से कितना अलग है नया Realme 10? जानें यहां

Realme 10 या फिर Redmi 10? कीमत और फीचर्स के लिहाज से कौन-सा स्मार्टफोन आपके लिए रहेगा बेस्ट, जानें यहां।

Published By: Manisha | Published: Jan 09, 2023, 06:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 10 सीरीज के तहत 9 जनवरी को Realme 10 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है, जो कि कई शानदार फीचर्स से लैस है। आज हम रियरमी के इस लेटेस्ट डिवाइस की तुलना मौजूदा Redmi 10 स्मार्टफोन से करने जा रहे हैं। इस आर्टिकल से आप सुनिश्चित कर सकेंगे कि कीमत से लेकर फीचर्स तक किस कंपनी का स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर साबित होगा। Realme या फिर Redmi। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: 8GB RAM वाले सस्ते स्मार्टफोन, Amazon दे रहा 1000 से कम में घर लाने का मौका

Realme 10 और Redmi 10 के डिस्प्ले फीचर्स

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें, तो Realme 10 में 6.4 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में 1000 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलती है। Redmi 10 में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें 1600 x 720 pixels रेजलूशन है। news और पढें: 108MP कैमरा, 8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग वाले Realme 10 Pro 5G पर बंपर Discount, Flipkart से खरीदने पर मिलेगा फायदा

Realme 10 और Redmi 10 प्रोसेसर

Realme 10 फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, Redmi 10 फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Realme 10 और Redmi 10 कैमरा फीचर्स

Realme 10 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। रेडमी 10 फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है।

Realme 10 और Redmi 10 बैटरी

Realme 10 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट SuperVOOC चार्जिंग स्पीड मिलती है। वहीं, Redmi 10 में 6000mAh की बैटरी दी है और यह 18W के चार्जर के साथ आता है।

Realme 10 और Redmi 10 कीमत

Realme 10 फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और एक 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत मॉडल्स पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद आप फोन को 12,999 रुपये और 15,999 में खरीद सकते हैं। Redmi 10 फोन 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसका बेस वेरिएंट 9,999 रुपये में आता है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।