Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 07, 2025, 08:39 AM (IST)
CMF Phone 2 की इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गई है। इस स्मार्टफोन की माइक्रो-साइट शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। इससे नए डिजाइन, कलर और फिनिश मिलने का संकेत मिल रहा है। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। आपको बता दें कि नथिंग ने पिछले साल CMF Phone 1 को भारत समेत कई देशों में लॉन्च किया था, जिसे खूब पसंद किया गया। और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला CMF Phone 2 Pro फोन 833 रुपये महीने पर होगा आपका, जल्दी लपकें Diwali Deal
फ्लिपकार्ट पर एक्टिव माइक्रो-साइट को देखने से पता चलता है कि CMF Phone 2 के कॉर्नर मैटेलिक है और पास में एक स्क्रू लगा है। इससे हिंट मिल रहा है कि डिवाइस के बैक-पैनल को बदला जा सकेगा, जैसा सीएमएफ फोन 1 में देखने को मिला था। और पढें: CMF Phone 2 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च! BIS सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट
यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अपकमिंग स्मार्टफोन को कई आकर्षक कलर में उतारा जा सकता है। इसका मुकाबला मिड रेंज में रियलमी, वीवो, ओप्पो और शाओमी के स्मार्टफोन्स से होगा।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि CMF Phone 2 में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। बेहतर फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिप दी जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी और AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
सीएमएफ फोन 1 ग्राहकों के लिए 15,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस हैंडसेट में 8GB तक रैम, 128GB स्टोरेज और MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दी गई है।
सेल्फी क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में 50MP का कैमरा मिलता है। इसको IP52 रेटिंग के साथ-साथ वॉइस कंट्रोल और Chatgpt का सपोर्ट मिला है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 33w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।