Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 19, 2024, 07:27 PM (IST)
Best 32MP Selfie Camera Phones: डिजिटल दौर में हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी फोटो व वीडियो पोस्ट करना पसंद करता है। हालांकि, अच्छी क्वालिटी की फोटो व वीडियो के लिए अच्छे कैमरे वाला फोन होना जरूरी है। अगर आप Vlogging के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको अच्छे सेल्फी कैमरा वाला फोन खरीदना चाहिए। व्लॉगिंग में वीडियो खुद से शूट करनी होगी, ऐसे में फोन का फ्रंट कैमरा अच्छा होना चाहिए। अगर आपका बजट कम है, तो यहां देखें 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले कुछ शानदार स्मार्टफोन। और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट
OPPO F27 5G फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन को Amazon से 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। बैक में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: Rs 30,000 से कम के 8 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, आपके लिए रहेंगे बेस्ट
Moto G85 5G फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस फोन के 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Flipkart से 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोन के बैक पर 50MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वहीं, इसकी बैटरी 5000mAh की है।
Samsung Galaxy A55 5G फोन में भी 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस फोन के 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Samsung Exynos 1480 प्रोसेसर से लैस है। फोन के बैक पर 50MP का प्राइमरी दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है।