comscore

Asus ROG Phone 9 गेमिंग फोन से इस दिन उठेगा पर्दा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Asus ROG Phone 9 से अगले महीने पर्दा उठने वाला है। इस डिवाइस में Snapdragon 8 Elite चिप मिलेगी। साथ ही, हैंडसेट में मिनी एलईडी और 1TB इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 22, 2024, 10:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Asus ROG Phone 9 सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस गेमिंग डिवाइस की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इसे ROG Phone 8 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। टॉप फीचर्स की बात करें, तो गेमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite दिया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 65W फास्ट चार्जिंग और 1TB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Asus ROG Phone 9 Launch Date

टेक ब्रांड आसुस के मुताबिक, आसुस रॉग फोन 9 गेमिंग स्मार्टफोन को 19 नवंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट का लॉन्चिंग कार्यक्रम भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा, जिसे कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब (Youtube) चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।

कैसे होंगे फोन के स्पेसिफिकेशन्स

हालियां मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स में दावा किया जा रहा है कि Asus ROG Phone 9 लाइनअप के स्मार्टफोन में AI फीचर्स दिए जाएंगे, जिससे यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में 24GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके साथ ही अपकमिंग मोबाइल फोन में 65W वायर फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

अपकमिंग स्मार्टफोन के रियर पैनल में मिनी-LED लाइट, गेमिंग ट्रिगर्स और बहुत कुछ दिया जा सकता है। इसको IP68 की रेटिंग भी मिलेगी। यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

क्या होगी कीमत

आसुस ने अभी तक आरओजी फोन 9 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 80 हजार के आसपास रखी जा सकती है।

Asus ROG Phone 8 की डिटेल

आसुस ने इस साल जनवरी में Asus ROG Phone 8 को भारतीय बाजार में उतारा था। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप, 50MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।