Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 12, 2024, 01:18 PM (IST)
Asus ROG Phone 9 अगले हफ्ते ग्लोबल बाजार में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स सामने आने लगे हैं। इसकी संभावित कीमत भी लीक हुई है। अब अपकमिंग डिवाइस को गीकबेंच पर देखा गया है, जहां से इसके प्रमुख फीचर का पता चला है। आइए नीचे जानते हैं पूरी डिटेल… और पढें: ASUS ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro फोन 24GB RAM के साथ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, Asus ROG Phone 9 गीकबेंच पर लिस्ट है। लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन का मॉडल नंबर ASUSAI250E है। इस डिवाइस में सीमलेस फंक्शनिंग के लिए 24GB रैम दी जाएगी। इसके साथ Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगी। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। और पढें: Upcoming Smartphone in November 2024: बाजार में धूम मचाने आ रहे धाकड़ फोन, देखें लिस्ट
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आसुस के गेमिंग मोबाइल फोन को गीकबेंच के ML Neural Engine Interference टेस्ट में 1,812 प्वाइंट मिले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टेस्ट को फोन की मशीन लर्निंग क्षमताओं को जांचने के लिए किया जाता है। और पढें: Asus ROG Phone 9 गेमिंग फोन से इस दिन उठेगा पर्दा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आसुस आरओजी 9 में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसे सैमसंग ने तैयार किया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस पर सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus भी लगाया जाएगा।
फोटो क्लिक करने के लिए ROG Phone 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 50MP का Sony Lytia 700 सेंसर, दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 5MP का मैक्रो सेंसर मौजूद होगा।
Asus ROG Phone 9 में 5,800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65W वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं।