comscore

iPhone 17 के बाद अब Apple अपने अगले M6 Chip वाले iPad Pro में ला सकता है ये खास टेक्नोलॉजी, मिलेगा ये बड़ा फायदा

क्या आप जानते हैं कि Apple अब अपने अगले iPad Pro में कौन-सी नई टेक्नोलॉजी लाने वाला है? कंपनी अब M6 चिपसेट वाले iPad Pro में Vapour Cooling System देने की तैयारी में है, जिससे डिवाइस न सिर्फ ज्यादा पावरफुल बनेगा बल्कि लंबे समय तक ठंडा भी रहेगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 27, 2025, 12:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple लगातार अपनी डिवाइसों में नई-नई टेक्नोलॉजी जोड़ रहा है ताकि परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाया जा सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब अपने अगले iPad Pro मॉडल में Vapour Cooling System लाने की तैयारी में है। यह वही टेक्नोलॉजी है जो हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 17 Pro और Pro Max में दी गई थी। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Apple 2027 में आने वाले M6 चिपसेट वाले iPad Pro में इस कूलिंग सिस्टम को शामिल कर सकता है। वर्तमान में कंपनी ने M5 iPad Pro लॉन्च किया है, जो डिजाइन के मामले में अपने पिछले मॉडल जैसा ही है लेकिन परफॉर्मेंस में और भी ज्यादा शक्तिशाली है।

क्यों जरूरी है iPad Pro में Vapour Cooling सिस्टम?

Apple के इस फैसले के पीछे सबसे बड़ा कारण है गर्मी (Heat) को नियंत्रित करना। रिपोर्ट में बताया गया है कि M6 चिपसेट काफी ज्यादा पावरफुल होगा, जिसे भारी-भरकम ऐप्स, मल्टीटास्किंग और AI कामों के लिए बनाया गया है। ऐसे में डिवाइस के गर्म होने की संभावना बढ़ जाती है। Vapour Cooling सिस्टम एक बंद चैम्बर होता है जिसमें थोड़ी मात्रा में fluid (liquid) भरा होता है। जैसे ही डिवाइस गर्म होती है, यह fluid evaporated होकर गर्मी को फैलाता है और तापमान को स्थिर बनाए रखता है। इसका फायदा यह है कि डिवाइस को ठंडा रखने के लिए फैन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।

M6 चिपसेट से कितना बढ़ेगा iPad का परफॉर्मेंस?

वर्तमान में M5 iPad Pro की परफॉर्मेंस Mac Studio (M1 Ultra) के बराबर मानी जाती है। यानी यूजर्स पहले से ही अपने iPad पर हाई-एंड कंप्यूटिंग और एडिटिंग जैसे काम कर सकते हैं। Apple ने M5 में AI आधारित Neural Engine को भी और मजबूत किया है, जिससे AI प्रोसेसिंग काफी तेज हो गई है। अब M6 चिपसेट के आने से उम्मीद है कि परफॉर्मेंस में और भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा, बताया जा रहा है कि यह 2nm प्रोसेस पर आधारित होगा, जिससे न सिर्फ स्पीड बढ़ेगी बल्कि बैटरी एफिशिएंसी भी बेहतर होगी। Vapour Cooling सिस्टम इस बढ़ी हुई परफॉर्मेंस को संभालने में मदद करेगा और iPad को अधिक समय तक ठंडा रखेगा।

क्या इससे iPad Pro और iPad Air में फर्क बढ़ेगा?

इसके अलावा Apple इस फीचर के जरिए अपने iPad Pro को iPad Air से भी अलग दिखाना चाहता है। iPad Air में जल्द ही M5 चिप आ सकती है, जो आम यूजर्स के लिए पर्याप्त है, लेकिन प्रोफेशनल यूजर्स, डिजाइनर्स और क्रिएटर्स के लिए Apple iPad Pro को ‘सबसे पावरफुल टैबलेट’ के रूप में प्रमोट करेगा।