23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple ला रहा है किफायती iPhone, Pixel 7a से करेगा मुकाबला

IPhone SE 4 को जल्द ही पेश किया जा सकता है। इस फोन में 5G के सपोर्ट के अलावा पतले बेजेल नजर आ सकते हैं। साथ ही इसमें A16 Bionic CPU का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 03, 2023, 11:57 AM IST

Apple-iPhone-15-Series

Story Highlights

  • iPhone SE 4 को अगले साल पेश किया जा सकता है।
  • iPhone SE 4 का मुकाबला Google pixel 7A से होगा।
  • दमदार स्पीड और स्मूद एक्सपीरियंस के लिए A16 Bionic CPU मिलेगा।

Apple एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम iPhone SE 4 हो सकता है। इस फोन में कई आकर्षक फीचर और स्ट्रॉन्ग हार्डवेयर देखने को मिलेगा। Mashable द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone SE 4 का नया मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। यह प्रीमियम आईफोन सीरीज से सस्ता होगा। इससे पहले कंपनी iPhone SE 2022 को लॉन्च कर चुकी है। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो ऐप्पल के इस अपकमिंग फोन का मुकाबला Google Pixel 7a के साथ होगा।

ऑनलाइन सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में कुछ दिनों के अंदर iPhone 15 Pro की कीमतों में नया उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसे में iPhone SE 4 को नई ऑप्शन के रूप में पेश किया जा सकता है। यह उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी ऑप्शन साबित होगा, जो ऐप्पल का हैंडसेट खरीदना तो चाहते हैं, सेकिन ज्यादा मनी स्पेंड नहीं करना चाहते हैं।

iPhone SE 4 में नजर आएंगे कई बदलाव

iPhone SE 4 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो यूजर्स के लिए बड़े ही उपयोगी साबित होंगे। यह फोन iPhone 8 के डिजाइन के साथ दस्तक दे सकता है। इस हैंडसेट में 61. इंच का BOE OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं iPhone SE 3 में 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

iPhone SE 4 में होगा नॉच

iPhone SE 4 की आईफोन 14 और 13 के साथ समानताएं देखें तो इस मॉडल में भी नॉच का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इस अपकमिंग मॉडल में पतले बेजेल का इस्तेमाल किया जाएगा।

iPhone SE 4 में दिया जाएगा टच आईडी

iPhone SE 4 में टच आईडी की जगह फेस आईडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी जानकारी भी मैशेबल की रिपोर्ट से मिलती है। iPhone SE 4 में A16 Bionic CPU का इस्तेमाल किया जा सकता है।

iPhone SE 4 में होगा 5G सपोर्ट

iPhone SE 4 में 5G का सपोर्ट मिलेगा। मौजूदा SE 3 में भी 5G support का मिलता है। इस हैंडसेट में कई खूबियां देखने को मिलेंगी और आने वाले समय में इस हैंडसेट को लेकर कई लीक्स सामने आने बाकी हैं।

TRENDING NOW

बताते चलें कि हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा चुका है कि दुनिया में सबसे ज्यादा फोन Apple iPhone का किया जाता है। इसके बाद सैमसंग का नंबर आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language