
Apple iPhone SE 4 से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है। एप्पल अपने इस अफोर्डेबल फोन को इस साल लॉन्च नहीं करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि एप्पल के इन-हाउस 5G मॉडल के मेन्युफैक्चरिंग में हो रही देरी की वजह से यह फोन इस साल अब लॉन्च नहीं होगा। यह पिछले साल आए iPhone SE 3 (2022) का अपग्रेडेड मॉडल होता। हालांकि, एप्पल इसे अगले साल पेश किया जा सकता है। एप्पल पिछले कुछ सालों से अपने 5G मॉडम पर काम कर रहा है, जिसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले एप्पल के आईफोन में Qualcomm के 5G मॉडम यूज होते रहे हैं।
MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के दो एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी का 5G मॉडल अगले साल तक नहीं तैयार हो पाएगा। इसलिए iPhone SE 4 का प्रोडक्शन अब तक शुरू नहीं हो पाया है। कंपनी अपने अपकमिंग SE सीरीज के फोन को इन हाउस 5G मॉडल के साथ लॉन्च करना चाहती है। ऐसे में फोन का प्रोडक्शन अगले साल तक ही शुरू हो पाएगा। एप्पल पहले अपने 5G चिप को अफोर्डेबल डिवाइसेज में इस्तेमाल करके यूजर्स का फीडबैक लेना चाहता है। इसके बाद इसे अपने प्रीमियम सेग्मेंट के डिवाइस में इस्तेमाल करेगा।
एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कुओ का मानना है कि अपकमिंग iPhone SE 4 में बहुत बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। इसमें अब तक लॉन्च हुए इस सीरीज के सभी डिवाइसेज के मुकाबले बड़ा OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें पुराने स्टाइल वाला डिस्प्ले डिजाइन भी नहीं मिलेगा। यह iPhone XR या iPhone 11 की तरह दिखेगा। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि इसका डिस्प्ले चीनी कंपनी BOE यानी बीजिंग ओरिएंटल इलेक्ट्रॉनिक्स बनाएगी।
अब तक एप्पल के 6.1 या इससे ऊपर के डिस्प्ले पैनल या तो सैमसंग या फिर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स तैयार कर रहे थे, लेकिन BOE के OLED पैनल दक्षिण कोरियाई कंपनियों के पैनल के मुकाबले सस्ते होते हैं, जिसकी वजह से फोन की कीमत कम रखी जा सकती है। Apple iPhone SE 4 की बैटरी और प्रोसेसर में भी अपग्रेड देखने को मिलेंगे। यह फोन सिंगल या डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है। इसकी बैटरी भी पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language