
Apple iPhone SE 4 पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट में लॉन्च के बारे में खुलासा किया गया है। साथ ही लीक रिपोर्ट में इस अपकमिंग आईफोन की डिस्प्ले डिटेल भी सामने आई है। इसके मुताबिक, डिवाइस OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ते हैं।
नई लीक रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone SE 4 को अगले साल यानी 2024 में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि आगे आने समय में कंपनी इस संबंध में अन्य जानकारियां दे सकती है।
डिस्प्ले की बात करें तो The Elec की रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसे BOE द्वारा बनाया जाएगा। बता दें कि BOE सप्लाई वाले OLED पैनल की कीमत लगभग 40 डॉलर (लगभग 3,273 रुपये) होती है।
Apple iPhone 15 Series के फोन्स और अपकमिंग iPad मॉडल्स में यूज होने वाले OLED पैनल की कीमत लगभग 100 डॉलर होगी, जिसे Samsung और LG डिस्प्ले द्वारा बनाया जाएगा। इस तरह कंपनी अपनी SE सीरीज के अपकमिग फोन को किफायती कीमत में लॉन्च करने की तैयारी में है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, iPhone SE 4 को iPhone 14 बॉडी और इसके कुछ घटकों के साथ पेश करने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि लोगों को iPhone SE 4 में iPhone 14 जैसी कई समानताएं देखने को मिल सकती हैं। यानी अपकमिंग iPhone SE 4, OLED पैनल के साथ आने वाला पहला iPhone SE डिवाइस बन सकता है।
उम्मीद है कि iPhone SE 4 के डिस्प्ले का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट मानक 60Hz हो सकता है। लोकप्रिय Apple एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने भी चौथी पीढ़ी के iPhone SE के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि यह 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले और Apple द्वारा डिजाइन किए गए 5G चिप के साथ आएगा।
नया iPhone SE, iPhone 14 के जैसा बताया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो इसमें पतले बेजल के साथ 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह वर्तमान iPhone SE से काफी अच्छा होगा, जिसमें मोटे बेजल्स के साथ 4.7-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language