comscore

Apple iPhone SE 2024 में मिलेगा Qualcomm का 5G प्रोसेसर!

Apple iPhone SE 4 के बारे में नई लीक सामने आई है। एप्पल का यह अफोर्डेबल आईफोन Qualcomm के 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि, एप्पल इसे 2024 में लॉन्च करेगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 10, 2023, 03:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple इस साल अफोर्डेबल iPhone SE स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं करेगा। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले साल iPhone SE 2024 को नए Qualcomm के प्रोसेसर के साथ बाजार में उतार सकता है। एप्पल ने 2020 में iPhone SE 2 को लॉन्च किया था। वहीं, पिछले साल कंपनी ने iPhone SE 3 को बाजार में उतारा था। यह फोन Apple A15 Bionic प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था। इसी प्रोसेसर के साथ एप्पल ने पिछले दिनों iPhone 14 और iPhone 14 Plus को लॉन्च किया था। news और पढें: iPhone SE 4 Launch Live Streaming: आज लॉन्च होगा नया आईफोन! यहां लाइव देख पाएंगे इवेंट

एप्पल एनलिस्ट मिंग ची कुओ ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि iPhone SE के चौथे जेनरेशन का प्रोडक्शन और शिपमेंट प्लान रद्द कर दिया गया है। कंपनी ने सप्लाई चेन में आई दिक्कत की वजह से इस साल iPhone SE लॉन्च नहीं करने का फैसला लिया है। एप्पल ने पहले प्लान किया था कि iPhone SE को इन-हाउस 5G चिपसेट के साथ 2024 में लॉन्च किया जाएगा। news और पढें: Apple के नए इवेंट की आ गई डेट, लॉन्च होगा iPhone SE 4!

फोन की लॉन्चिंग रद्द होने के बाद एक और नई रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक, iPhone SE 2024 में एप्पल पहली बार Qualcomm के 5G चिपसेट का इस्तेमाल करेगा। मिंग ची कुओ के मुताबिक, एप्पल को क्वालकॉम के चिपसेट की परफॉर्मेंस को लेकर संदेह था। मिंग ची कुओ ने दिसंबर 2022 में बताया था कि एप्पल ने iPhone SE 3, iPhone 14 Plus और iPhone 13 Mini की कम डिमांड को देखते हुए अपने मिड रेंज फोन iPhone SE 4 की लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी है या फिर कैंसिल कर दी है। news और पढें: iPhone SE 4 अब-कब होगा लॉन्च? आ गई नई डिटेल्स

Apple iPhone SE 3 के फीचर्स

2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 में 4.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह फोन iPhone 8 की तरह दिखता है। फोन में फिजिकर फिंगरप्रिंट सेंसर और होम बटन फीचर मिलता है। इसे कंपनी ने A15 Bionic चिपसेट के साथ उतारा है। फोन में 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

एप्पल का यह फोन IP67 वाटर और डस्ट प्रूफ है। इसमें 12MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 7MP का कैमरा मिलता है। एप्पल के इस iPhone में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 3x डिजिटल जूम जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह पहला iPhone SE है, जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है।