comscore

Apple iPhone Air: डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और कीमत, जानिए सब कुछ

Apple ने अपना नया iPhone Air लॉन्च कर दिया है। यह अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone है, सिर्फ 5.6mm मोटा। इसमें बड़ा 6.5-इंच का डिस्प्ले, फास्ट A19 Pro प्रोसेसर और शानदार कैमरा है। स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों में ये फोन एकदम दमदार है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 10, 2025, 01:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

Apple ने अपने “Awe Dropping” इवेंट में नया iPhone Air लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई केवल 5.6mm है। यह नया iPhone Air सीधे Galaxy S25 Edge से मुकाबला करेगा। ये Apple का सबसे स्लिम और स्टाइलिश फोन बताया जा रहा है। फोन का डिजाइन बहुत हल्का और प्रीमियम लुक देने वाला है। इसके अलावा iPhone Air में 6.6-इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले है, जो हाई क्वालिटी की विजुअल और ब्राइटनेस देती है। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

डिस्प्ले और प्रोसेसर

iPhone Air में 6.5-इंच का ProMotion 120Hz Super Retina XDR डिस्प्ले है। यह फोन 3000 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस देता है और आउटडोर कंडीशन्स में 2x बेहतर कंट्रास्ट ऑफर करता है। इसका मतलब है कि सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन पर सब कुछ साफ और स्पष्ट दिखाई देगापरफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Apple का A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है, जो iPhone 17 Pro सीरीज में भी इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ नया C1x मोडेम भी शामिल है, जो iPhone 16e के C1 मोडेम का अपग्रेड है और फास्ट इंटरनेट स्पीड देता है। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

कैसा है कैमरा?

iPhone Air में 48MP का सिंगल रियर कैमरा है, जो हाई क्वालिटी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्डिंग देता है। सेल्फी के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Apple ने कहा है कि इसके कैमरा सेंसर्स में नए एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पोर्ट्रेट और लो-लाइट फोटोग्राफी पहले से बेहतर हो गई है। इसके अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग और म्यूजिक एक्सपीरियंस भी काफी स्मूद और क्लियर है।

iPhone Air की कीमत और कलर्स कौन-कौन से हैं?

iPhone Air 4 कलर्स में उपलब्ध होगा, स्पेस ब्लैक, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्काई ब्लू। इसकी शुरुआती कीमत 256GB वेरिएंट के लिए ₹1,19,900 रखी गई है। 512GB स्टोरेज वेरिएंट ₹1,39,900 में मिलेगा। इस फोन के टॉप वेरिएंट की भी कीमत ₹1,39,900 है। Apple का दावा है कि iPhone Air न केवल स्टाइलिश और स्लिम है, बल्कि इसकी परफॉरमेंस, डिस्प्ले और कैमरा फीचर्स इसे हाई एंड स्मार्टफोन के रूप में सबसे बेहतरीन बनाते हैं।