
Apple इस साल के अंत में iPhone 17 Series लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल में कंपनी ने iPhone 16e स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन ने iPhone SE मॉडल को रिप्लेस किया है। कंपनी iPhone 17 Series के साथ भी ऐसा कुछ करने की तैयारी में है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो Apple इस सीरीज में प्लस और प्रो मैक्स मॉडल पेश नहीं करेगी। आइये, डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं।
लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो कोरियन ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Naver के अनुसार, टिप्स्टर yeux1122 ने बताया है कि Apple इस साल लॉन्च होने वाली iPhone 17 series में iPhone 17 Pro Max की जगह iPhone 17 ultra स्मार्टफोन को सीरीज के सबसे प्रीमियम हैंडसेट के तौर पर पेश करेगी।
इससे पहले आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी iPhone Plus और Pro Max को अपकमिंग सीरीज से हटा देगी। इसकी जगह iPhone 17 Air और iPhone 17 Ultra लॉन्च किए जाएंगे।
इस रीब्रांडिंग का उद्देश्य Apple की अपने हाई-एंड डिवाइसों के लिए अल्ट्रा मॉनीकर का यूज करना बताया जा रहा है। बता दें कि ऐसा ही 2022 में Apple Watch Ultra के साथ देखा गया था। iPhone 17 Ultra मॉडल के हाई-एंड एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है, जो इसे बाकी लाइनअप से अलग बनाती है।
iPhone 17 Air, प्लस वेंरिएंट की जगह लेगा और यह एक पतला फॉर्म फैक्टर के साथ आएगा। रिपोर्टों के अनुसार, Apple iPhone Plus मॉडल की बिक्री में गिरावट देख रहा है और यही कारण है कि उन्होंने इसे पूरी तरह से हटाने की योजना बनाई है। कई रिपोर्टों के अनुसार, iPhone 17 Air, iPhone 16 की तुलना में 30 प्रतिशत पतला हो सकता है। इससे यह Apple द्वारा अब तक बनाए गए सबसे शानदार स्मार्टफोन में से एक बन जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्ट्रा मॉडल में एक छोटा डायनामिक आइलैंड के साथ बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language