comscore

Apple iPhone 17 Pro में होंगे ये बड़े बदलाव, मिलेगी A19 Pro चिप!

Apple iPhone 17 Pro स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा। इस फोन में नया चिपसेट देखने को मिलेगा। लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स रिवील हो गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 06, 2025, 06:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max स्मार्टफोन्स को कई अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। काफी समय से इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग को लेकर खबरें आ रही है। एप्पल हर साल की तरह ही इस बार भी अपने नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन सीरीज को साल के अंत में लॉन्च करेगा। लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी होता रहता है। स्मार्टफोन्स की चिपसेट, कैमरा मॉड्यूल आदि के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। आइये, iPhone 17 Pro के स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: iPhone जैसे रंग में रंगेगा Samsung Galaxy S26 Ultra? सामने आई लीक तस्वीर, आपने देखी?

Apple iPhone 17 Pro Specs

Apple iPhone 17 Pro Series का सबसे बड़ा अपग्रेड A19 Pro चिपसेट होगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन को A19 Pro चिप के साथ लाया जाएगा। news और पढें: 2TB स्टोरेज, 48MP कैमरा, A19 Pro चिप के साथ iPhone 17 Pro Max भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features

इसके अलावा, iPhone 17 Pro स्मार्टफोन में कंपनी 12GB RAM दे सकती है। बता दें कि iPhone 16 pro में 8GB RAM मिलती है। एनालिस्ट Jeff Pu का दावा है कि यह अपग्रेड आईफोन पर मल्टी टास्किंग को आसान बनाएगा। साथ ही, इससे Apple Intelligence फीचर्स में भी सुधार देखने को मिलेगा।

वहीं, कुछ रिपोर्ट का कहना है कि केवल प्रो मैक्स में रैम को बढ़ाया जाएगा। Pu की मानें तो दोनों फोन्स को इस अपग्रेड के साथ पेश किया जाएगा।

चिपसेट के अलावा, कैमरा सेटअप में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल से अलग iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max फोन्स में एक बड़ा आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है।

प्रो मॉडल्स में कंपनी 48MP का टेलीफोटो लेंस दे सकती है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP की जगह इससे डबल 24MP का कैमरा दिया जा सकता है।

इतना ही नहीं, Apple प्रो मॉडल के लिए टाइटेनियम को हटा सकता है। iPhone 15 Pro के साथ टाइटेनियम पेश करने के बाद, अब कंपनी आंशिक रूप से ग्लास, आंशिक रूप से एल्यूमीनियम बैक के साथ एल्यूमीनियम फ्रेम पर स्विच कर सकती है। इसके अलावा भी iPhone 17 pro Series में कई वदलाव देखने को मिलेंगे।