comscore

iPhone 16 Pro Max में मिलेगा शानदार कैमरा! इस साल बाजार में देगा दस्तक

Apple iPhone 16 सीरीज इस साल लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप के तहत iPhone 16 Pro Max को उतारा जाएगा, जिससे जुड़ी ताजा लीक सामने आई है। इससे पता चला है कि डिवाइस 48MP कैमरा सेंसर से लैस होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 25, 2024, 01:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 16 सीरीज इस साल लॉन्च होने वाली है।
  • iPhone 16 Pro Max को उतारा जाएगा।
  • इसके कैमरा से जुड़ी ताजा लीक सामने आई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iPhone 16 सीरीज पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बनी हुई है। इस लाइनअप के कई मॉडल से जुड़ी लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब सीरीज के टॉप मॉडल यानी iPhone 16 Pro Max की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे डिवाइस के कैमरे और उसकी परफॉर्मेंस से जुड़ी डिटेल मिली है। हालांकि, अमेरिकन ब्रांड एप्पल ने अभी तक अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी अभी तक नहीं दी है। news और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट

मिलेगा 48MP का कैमरा

गैजेट 360 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन का दावा है कि iPhone 16 Pro Max में 48MP का Sony IMX903 कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसमें 14 बिट एनालॉग-टू-डिजिटल कन्वर्टर और डिजिटल गेन कंट्रोल दिया जाएगा, जिससे कैमरा की परफॉर्मेंस कई गुना बढ़ जाएगी। news और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग आईफोन 16 प्रो मैक्स में मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी सुपर रटिना स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा, फोन में बड़ी बैटरी के साथ-साथ अपग्रेडेड चिपसेट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा। news और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें

वहीं, आईफोन 16, प्लस और प्रो की बात करें, तो शुरुआती दो मॉडल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जबकि प्रो में तीन कैमरे मिलेंगे। इनका डिजाइन भी आईफोन 15 सीरीज के जैसा हो सकता है।

लॉन्चिंग और कीमत

आईफोन 16 सीरीज को इस साल सितंबर या फिर अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 80 से 90 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।

iPhone 15 Pro Max की डिटेल

आखिर में बताते चलें कि आईफोन मेकर एप्पल (Apple) ने पिछले साल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज के तहत iPhone 15 Pro Max को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल फोन में 6.7 इंच का सुपर रटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2,796 × 1,290 पिक्सल है।

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में A17 Pro Bionic प्रोसेसर और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ई-सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलते हैं।