comscore

iPhone 15 Series के फोन्स को बार-बार नहीं करना पड़ेगा चार्ज, बड़ी बैटरी के साथ होंगे लॉन्च

Apple iPhone 15 Series को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के तहत चार मॉडल पेश किए जाएंगे। लीक रिपोर्ट में फोन्स की बैटरी डिटेल का खुलासा हो गया है। आइये, जानते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 05, 2023, 12:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 15 सीरीज के फोन्स में iPhone 14 से बड़ी बैटरी दी जाएगी।
  • एप्पल नेकेस्ट जेनरेशन सीरीज को इस साल के अंत में लॉन्च करेगी।
  • नई सीरीज को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iPhone 15 Series का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। पिछले काफी समय से यह चर्चा में बनी हुई है। लीक रिपोर्ट में सीरीज के तहत आने वाले फोन्स की डिटेल सामने आती रहती है। हाल में iPhone 15 और Phone 15 Pro के कलर ऑप्शन लीक हुए थे। अब नई लीक रिपोर्ट में सीरीज के सभी फोन्स की बैटरी डिटेल सामने आई है। Apple अपने नेक्स्ट जेनरेशन फोन्स को बड़े बैटरी पैक के साथ पेश करने की तैयारी में है। आइये, iPhone 15 Series के बैटरी स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

Apple iPhone 15 Series Battery

Foxconn वर्कर ने ITHome को बताया है कि 2023 में लॉन्च होने वाले आईफोन के बैटरी पैक में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 Series की तुलान में iPhone 15 Series के फोन्स में बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा। news और पढें: Rs 45000 से भी कम में मिलेगा iPhone 15, Amazon Great Indian Festival 2025 सेल में मचेगी धूम

रिपोर्ट की मानें तो iPhone 15 में कंपनी 3,877mAh की बैटरी देगी, जो कि iPhone 14 में मिलने वाली 3,297mAh बैटरी से काफी ज्यादा है।

वहीं, iPhone 15 Plus फोन में 4,912mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह iPhone 14 Plus में मिलने वाली 4,325mAh बैटरी से अधिक है।

अब अगर प्रो मॉडल की बात करें तो iPhone 15 Pro को कंपनी 3,650mAh की बैटरी के साथ लाएगी। बता दें कि iPhone 14 Pro में 3,200mAh की बैटरी मिलती है।

इसके अलावा, मैक्स मॉडल 4,852mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो कि iPhone 14 Pro MAX में मिलने वाली 4,323mAh की बैटरी से ज्यादा है।

अगर यह रिपोर्ट सही साबित हुई तो नए आईफोन मॉडल्स के साथ यूजर्स की बैटरी जल्द खत्म होने की टेंशन काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro की बैटरी में 14 प्रतिशत बड़ी बैटरी मिल सकती है, जबकि iPhone 15 Pro Max फोन 12 प्रतिशत बड़ी यूनिट के साथ आ सकता है। सोर्स के अनुसार, स्टैंडर्ड मॉडल की बैटरी 18 प्रतिशत बड़ी हो सकती है।

फोन्स के अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो iPhone 15 में Apple Bionic A16 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। Phone 15 and iPhone 15 Plus मॉडल्स को प्रो वेरिएंट की अपेक्षा अपग्रेड डिजाइन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

iPhone 15 में 48MP का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है, जो iPhone 14 Pro में दिया गया है। फोन्स को लेकर अभी अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी इस सीरीज को 2023 के अंत में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इससे संबंधित घोषणा करेगी।