comscore

Apple के सितंबर इवेंट की डेट लीक, इस दिन लॉन्च होगी iPhone 15 Series

Apple iPhone 15 Series का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी सितंबर में एख लॉन्च इवेंट के जरिए iPhone 15 Series को पेश करेगी। इस इवेंट की लॉन्च डेट लीक हो गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 04, 2023, 11:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 15 Series को सितंबर के तीसरे हफ्ते में पेश किया जाएगा।
  • सीरीज के फोन्स को अपग्रेड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है।
  • सीरीज के तहत चार मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple हर साल सितंबर में एक बड़ा इवेंट होस्ट करता है। इसमें नई आईफोन सीरीज के साथ कई प्रोडक्ट से पर्दा उठता है। इस साल कंपनी iPhone 15 Series लाने की तैयारी में है। सीरीज के तहत कई फोन्स लाए जाएंगे। कुछ लीक रिपोर्ट्स में अपकमिंग आईफोन 15 सीरीज की जानकारी सामने आई है। इसे USB Type-C पोर्ट और पतले बेजल्स के साथ लाया जाएगा। नई सीरीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट में इसकी लॉन्च डेट लीक हुई है। रिपोर्ट की मानें तो Apple, iPhone 15 Series को लॉन्च करने के लिए सितंबर, 2023 के तीसरे हफ्ते में इवेंट का आयोजन करेगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

Apple iPhone 15 Series Launch Date

9to5Mac की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सितंबर 2023 के तीसरे हफ्ते में iPhone 15 Series को पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि mobile carriers के कर्मचारी को 13 सितंबर को छुट्टी नहीं लेने के लिए कहा गया है। कर्मचारियों ने बताया है कि इस नोटिस के पीछे का कारण उस दिन होने वाला एक बड़ा फोन लॉन्च है। news और पढें: Rs 45000 से भी कम में मिलेगा iPhone 15, Amazon Great Indian Festival 2025 सेल में मचेगी धूम

सोर्स ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि वह नेटिस अपकमिंग iPhone 15 लॉन्च के बार में था या नहीं। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि यह Apple इवेंट की ऑफिशियल लॉन्च डेट होगी, क्योंकि Apple हमेशा अपना iPhone लॉन्च इवेंट सितंबर के पहले दो हफ्तों में ही करता है।

कब से शुरू होगी प्री-बुकिंग?

अगर यह रिपोर्ट सही हुई और iPhone 15 Series को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाता है तो इसकी प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो सकती है और शिपमेंट इसके बाद वाले हफ्तों में शुरू किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 15 Series के प्रो मॉडल की लॉन्चिंग प्रोडक्श दिक्कतों के कारण टल सकती है।

iPhone 15 Series फीचर्स

आईफोन की इस सीरीज में नई A17 Bionic चिप मिल सकता है। फोन्स को अधिक रैम वेरिएंट के साथ लाए जाने की उम्मीद है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज के चारों मॉडल्स में पांच होल कटआउट मिलेगा। सीरीज के कैमरा सेटअप को भी अपग्रेड किया जाएगा।

फोन्स के स्पेसिफिकेशन से संबंधित अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने आई है। कंपनी आगे आने वाले समय में iPhone 15 Series की लॉन्च डेट के साथ-साथ फीचर्स का भी खुलासा कर सकती है।