Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 10, 2023, 02:25 PM (IST)
Apple iPhone 15 Pro may come with USB-C Port, curved design, thinner bezels and more
iPhone 15 Pro की एक और नई लीक सामने आई है। इस नई iPhone 15 सीरीज के RAM और प्रोसेसर के बारे में जानकारी आई है। अपकमिंग iPhone 15 सीरीज में 3nm TSMC (Taiwan Semiconductor Manufacturing Company) द्वारा बनाया गया A17 Bionic प्रोसेसर मिल सकता है। एप्पल की अपकमिंग iPhone 15 सीरीज में चार डिवाइसेज iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं। पिछले लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार एप्पल iPhone 15 Ultra भी लॉन्च कर सकता है। और पढें: iPhone 16 लॉन्च से पहले घट गई iPhone 15 Pro Max की कीमत, अंबानी ने दिया सरप्राइज गिफ्ट
@UReddito नाम के यूजर ने अपकमिंग iPhone 15 Pro के रैम और प्रोसेसर की जानकारी लीक की है। टिप्स्टर के मुताबिक, इसमें A17 Bionic प्रोसेसर मिलेगा, जो 6 CPU कोर और 6 GPU कोर पर काम करेगा। मौजूदा A16 Bionic चिप 6 CPU और 5 GPU कोर यूनिट पर काम करता है। इसके अलावा अपकमिंग मॉडल के प्रोसेसर की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 3.70 GHz हो सकती है, जो मौजूदा 3.46 GHz के मुकाबले ज्यादा होगी। और पढें: Amazon Deal: iPhone 16 सीरीज आने से पहले गिरे iPhone 15 सीरीज के दाम, गजब ऑफर
पहले आई लीक रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में 8GB RAM दिया जाएगा, लेकिन नई लीक के मुताबिक, इसका प्रो मॉडल 6GB LPDDR5 RAM के साथ आएगा। हालांकि, एप्पल अपने iPhone की RAM और बैटरी की डिटेल्स रिवील नहीं करता है। iPhone 15 Series को अगले महीने 13 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के प्रो मॉडल का बेस वेरिएंट 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि iPhone 15 और iPhone 15 Plus के बेस मॉडल 128GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेंगे।
अब तक आई रिपोर्ट की मानें तो एप्पल इस बार iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल में डायनैमिक आईलैंड फीचर देगा। पिछले साल यह फीचर केवल प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में दिया गया था। पिछली सीरीज की तरह ही अपकमिंग सीरीज में भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे इमरजेंसी फीचर्स मिलेंगे। अपकमिंग iPhone 15 सीरीज को USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। EU (यूरोपीय यूनियन) के नए नियम के तहत एप्पल को अपने डिवाइसेज यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट के साथ पेश करना होगा।
हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार भी एप्पल अपनी अपकमिंग iPhone 15 सीरीज के कैमरा फीचर को हर बार की तरह अपग्रेड करेगा। इसके प्रो मॉडल के कैमरा में इन्हांस्ड लो लाइट इमेज कैप्चरिंग फीचर मिलेगा। इसके अलावा वीडियो स्टेब्लाइजेशन को और बेहतर बनाया जाएगा। एप्पल की अपकमिंग iPhone 15 Series के कैमरा सेंसर्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इनके प्रो मॉडल में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।