Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 28, 2023, 11:11 AM (IST)
Apple की मौजूदा लेटेस्ट सीरीज का नाम Apple iPhone 14 है और इस साल वह नई सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस साल सितंबर में iPhone 15 सीरीज लॉन्च होगी। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, iPhone 15 लाइनअप में सिर्फ eSIM वर्जन मिलेगा। और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम
गिज्मोचाइना नाम की वेबसाइट्स ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि बीते साल कंपनी ने Apple iPhone 14 के अमेरिकी वर्जन में सिर्फ eSIM दिया था और अब कंपनी इसे अन्य देशों में लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि अभी तक देशों के नाम की जानकारी शेयर नहीं की है। और पढें: Rs 45000 से भी कम में मिलेगा iPhone 15, Amazon Great Indian Festival 2025 सेल में मचेगी धूम
एक फ्रांस की वेबसाइट का दावा है कि ऐप्पल अपने ईसिम वाले Apple 15 सीरीज को सिर्फ फ्रांस में लॉन्च करेगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि भारत में सिर्फ ई सिम वेरिएंट ही लॉन्च किया जाएगा या नहीं, उसके बारे में जानकारी नहीं दी है।
ई सिम को लेकर ऐप्पल का दावा है कि यह फिजिकल सिम से ज्यादा सिक्योर होती है। दरअसल, ईसिम को फिजिकल सिम की तरह आसानी से निकाला नहीं जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यूजर्स एक डिवाइस में 8 ईसिम को मैनेज किया जा सकता है।
eSIM का फीचर देने वाली Apple कंपनी अकेली नहीं है। बल्कि सैमसंग समेत कई ब्रांड हैं, जो eSIM का फीचर देते हैं। सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ई सिम का फीचर मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में भी ईसिम और फिजिकल सिम का ऑप्शन था।
ईसिम फिजिकल सिम की तरह बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं होती है। ई सिम के लिए टेलीकॉम कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले QR Code को स्कैन करना होता है। फिजिकल सिम को स्मार्टफोन अनलॉक रहते हुए रिमूव किया जा सकता है, लेकिन eSIM के साथ ऐसा नहीं होता है।