31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iPhone 15 लाइनअप में सिर्फ eSIM वर्जन मिलेगा, जानें क्या होगा फायदा और नुकसान

बीते साल कंपनी ने Apple iPhone 14 के अमेरिकी वर्जन में सिर्फ eSIM दिया था और अब कंपनी इसे अन्य देशों में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 28, 2023, 11:11 AM IST

Apple-iPhone-15-Series

Story Highlights

  • बीते साल कंपनी ने Apple iPhone 14 के अमेरिकी वर्जन में सिर्फ eSIM दिया था और अब कंपनी इसे अन्य देशों में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Apple की मौजूदा लेटेस्ट सीरीज का नाम Apple iPhone 14 है और इस साल वह नई सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस साल सितंबर में iPhone 15 सीरीज लॉन्च होगी। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, iPhone 15 लाइनअप में सिर्फ eSIM वर्जन मिलेगा।

गिज्मोचाइना नाम की वेबसाइट्स ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि बीते साल कंपनी ने Apple iPhone 14 के अमेरिकी वर्जन में सिर्फ eSIM दिया था और अब कंपनी इसे अन्य देशों में लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि अभी तक देशों के नाम की जानकारी शेयर नहीं की है।

Apple 15 सीरीज फ्रांस में भी देगा दस्तक

एक फ्रांस की वेबसाइट का दावा है कि ऐप्पल अपने ईसिम वाले Apple 15 सीरीज को सिर्फ फ्रांस में लॉन्च करेगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि भारत में सिर्फ ई सिम वेरिएंट ही लॉन्च किया जाएगा या नहीं, उसके बारे में जानकारी नहीं दी है।

ज्यादा सिक्योर है eSIM

ई सिम को लेकर ऐप्पल का दावा है कि यह फिजिकल सिम से ज्यादा सिक्योर होती है। दरअसल, ईसिम को फिजिकल सिम की तरह आसानी से निकाला नहीं जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यूजर्स एक डिवाइस में 8 ईसिम को मैनेज किया जा सकता है।

eSIM देने वाला अकेला नहीं है Apple

eSIM का फीचर देने वाली Apple कंपनी अकेली नहीं है। बल्कि सैमसंग समेत कई ब्रांड हैं, जो eSIM का फीचर देते हैं। सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ई सिम का फीचर मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में भी ईसिम और फिजिकल सिम का ऑप्शन था।

TRENDING NOW

eSIM सिम क्या है और फायदे

ईसिम फिजिकल सिम की तरह बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं होती है। ई सिम के लिए टेलीकॉम कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले QR Code को स्कैन करना होता है। फिजिकल सिम को स्मार्टफोन अनलॉक रहते हुए रिमूव किया जा सकता है, लेकिन eSIM के साथ ऐसा नहीं होता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language