Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 27, 2023, 04:10 PM (IST)
iPhone 15 और iPhone 15 Plus फोन इस साल के अंत में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। लॉन्चिंग से पहले ही iPhone 15 Series के तहत आने वाले फोन्स और उनके स्पेसिफिकेशन की खबरें आए दिन आती रहती हैं। लीक रिपोर्ट्स में फोन्स के खास फीचर्स का खुलासा भी हो गया है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में iPhone 14 और 14 iPhone Plus के सक्सेसर के रूप में आने वाले iPhone 15 Series के हैंडसेट की कैमरा डिटेल सामने आई है। Ming-Chi Kuo ने फोन के कैमरा सेटअप का खुलासा किया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम
TF Securities एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, Apple नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन सीरीज के फोन iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 48MP का मेन रियर कैमरा मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 14 में 12MP का मेन कैमरा मिलता है। इसका मतलब है कि कंपनी इस बार कैमरा सेटअप को अपग्रेड कर रही है। Kuo का दावा है कि कंपनी फोन में Sony का हाई रेजलूशन कैमरा सेंसर देगा। और पढें: Rs 45000 से भी कम में मिलेगा iPhone 15, Amazon Great Indian Festival 2025 सेल में मचेगी धूम
Haitong International Securities analyst Jeff Pu ने भी यह संकेत दिया था कि Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। उसी समय Pu ने यह भी दावा किया था कि स्टैक्ड सेंसर के साथ उपज से संबंधित कुछ दिक्कतें थी। यह नए मॉडलों के प्रोडक्शन को प्रभावित कर रही थीं।
Kuo ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि ऐप्पल के लिए Sony ने प्रोडक्शन को 100-200 प्रतिशत तक रीवैम्प किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि कंपनी के इस कदम से हाई-एंड एंड्रॉइड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के लिए CIS सप्लाई में गिरावट देखने को मिलेगी।
पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन सीरीज के फोन iPhone 14 और iPhone 14 Plus को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया था। इन दोनों फोन्स में 12MP-12MP का कैमरा मिलता है। वहीं, प्रो और प्रो मैक्स फोन को भी अपग्रेड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया था। इस साल भी कंपनी iPhone 15 और iPhine 15 Plus को भी अपग्रेड करने पर विचार कर रही है।
बता दें कि अभी Apple ने अपनी अपकमिंग सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इस साल के अंत में सीरीज से पर्दा उठ जाएगा।