comscore

Alcatel इस दिन लॉन्च करेगा अपना स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Alcatel V3 Series की लॉन्च डेट आ गई है। कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 14, 2025, 02:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Alcatel भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। कंपनी जल्द अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। पिछले काफी समय से कंपनी इसको टीज कर रही है। अब इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। स्मार्टफोन इस महीने भारतीय बाजार में एंट्री ले लेगा। Alcatel V3 Series के डिजाइन को कंपनी ने पिछले हफ्ते टीज किया था। सीरीज के तहत कई स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे। इस सीरीज को Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Oppo Pad 5 भारत में 10050mAh बैटरी और 12.1 इंच स्क्रीन के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Alcatel V3 Series India Launch

Alcatel V3 Series को भारतीय बाजार में 27 मई, 2025 को दोपहर 11 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा एक टीजर इमेज भी शेयर की गई है। पोस्टर में फोन की झलक देखने को मिली है। इसके बैक पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश देखने को मिल रहा है। news और पढें: Flipkart Republic Day Sale 2026 इस तारीख से होगी शुरू, स्मार्टफोन से लेकर फ्रिज तक इन चीजों पर मिलेगा Discounts

news और पढें: Realme GT 8 Pro पर आया 5000 का बड़ा डिस्काउंट, 200MP कैमरे वाले फोन को कम दाम में खरीदने का Golden चांस

फोन के फीचर्स

Flipkart लिस्टिंग की मानें तो Alcatel V3 Series में सेल्फी कैमरा के लिए पेंच होल कटआउट दिया जाएगा। लग रहा है कि फोन में वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के लिए बटन और पावर बटन के अलावा एक और फिजिकल बटन मिलेगा। फोन में रीडिंग, वॉचिंग, स्क्रॉलिंग के लिए डिस्प्ले बटन मिलेगा। Alcatel V3 Ultra स्मार्टफोन stylus सपोर्ट के साथ आएगा।

फिलहाल अल्काटेल V3 सीरीज के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह TCL 50 Pro NxtPaper का रीब्रांड वर्जन हो सकता है। इसमें NxtPaper Key है, जो एक दो-स्पेट स्लाइडर है। यह डिस्प्ले को मोनोक्रोम इंक मोड में बदल देता है। इसे इनेबल करने से नोटिफिकेशन म्यूट हो जाएंगे और बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी।

अभी कंपनी ने स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि कंपनी इससे संबंधित और भी डिटेल जल्द शेयर कर सकती है। सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्च के दौरान ही पता चलेंगे। अभी कंपनी ने यह भी नहीं बताया है कि सीरीज के तहत कितने स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे।