comscore

2026 मे 40,000 से कम में लॉन्च होगा Ai+ का फ्लिप स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियत

भारत की टेक कंपनी Ai+ ने अपने पहले फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन NovaFlip का ऐलान किया है। यह फोन Q1 2026 में भारत में लॉन्च होगा और कीमत 40,000 रुपये से कम रखी जाएगी। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 17, 2025, 10:02 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत की टेक कंपनी Ai+ ने अपने नए फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन NovaFlip को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कंपनी के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में पहला कदम है। कंपनी ने पुष्टि की है कि NovaFlip Q1 2026 में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा यानी इस फोन को खरीदने के लिए यूजर्स को कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ेगा, खास बात यह है कि Ai+ ने कहा है कि NovaFlip की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी, जिससे यह फोल्डेबल फोन सेगमेंट में किफायती ऑप्शन साबित हो सकता है। news और पढें: NxtQuantum OS पर काम करने वाला फोन भारत में होगा लॉन्च, Madhav Sheth ने किया टीज

भारत में डिजाइन किया गया था फोन

Ai+ ने जुलाई 2025 में बजट स्मार्टफोन Pulse और Nova 5G को लॉन्च किया था। इन दोनों फोन को भारत में डिजाइन किया गया था, कंपनी के CEO और पूर्व Realme इंडिया CEO मधव शेट ने बताया कि NovaFlip के साथ Ai+ अपनी फ्लैगशिप Nova सीरीज का विस्तार कर रही है। इस सीरीज में Nova Pro, Nova Ultra और Nova Flip जैसे मॉडल शामिल होंगे। भविष्य में कंपनी बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की योजना भी बना रही है।

सॉफ्टवेयर और प्राइवेसी फीचर्स

कंपनी ने कहा कि NovaFlip में NxtQuantum OS पहले से इंस्टॉल होगा और इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि फोन खुले और बंद दोनों स्टेट में स्मार्ट तरीके से एडजस्ट हो सके। Ai+ का दावा है कि इस फोन में बुनियादी फंक्शनलिटी फोल्डेड मोड में भी पूरी तरह काम करेगी। साथ ही फोन में कोई भी प्री-लोडेड bloatware या invasive trackers नहीं होंगे और यूज़र को अपने व्यक्तिगत डेटा पर पूरा कंट्रोल मिलेगा।

हार्डवेयर की जानकारी

हालांकि कंपनी ने अभी NovaFlip के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन नहीं बताए हैं, लेकिन इसकी कीमत को लेकर स्पष्ट जानकारी दी गई है। इससे पहले Ai+ ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखते हुए Pulse और Nova 5G को लॉन्च किया था, जो Android 15 आधारित NxtQ OS पर चलते हैं। NovaFlip के साथ, Ai+ भारतीय बाजार में किफायती और आधुनिक फोल्डेबल फोन पेश करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही है।