
iPhone 17 सीरीज Apple का नया और सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लाइनअप है। इसमें फास्ट A19 प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और शानदार ProMotion डिस्प्ले जैसे कई नए फीचर्स मिलते हैं, लेकिन नई टेक्नोलॉजी और अपग्रेड्स के साथ कुछ पुराने और पसंदीदा फीचर्स को कंपनी ने हटाया भी है। अगर आप Plus मॉडल, ज्यादा कलर के ऑप्शन या डुअल-कैमरा की आदत रखते थे तो ये चीजें आपको नए iPhone में नहीं मिलेंगी। आइए जानते हैं वो 5 चीजें जो आप मिस करेंगे।
कई सालों से Apple अपने iPhone के साथ Plus वेरिएंट लाता था, जो बड़ा स्क्रीन और मिड-रेंज कीमत वाला ऑप्शन होता था, लेकिन iPhone 17 सीरीज में कंपनी ने Plus मॉडल को पूरी तरह हटा दिया है और उसकी जगह iPhone Air पेश किया है।
Apple का नया iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है। लेकिन इसकी पतली बॉडी के कारण इसमें सिर्फ एक 48MP का रियर कैमरा है। पहले के Plus मॉडल्स में दो कैमरे होते थे, जिससे अलग-अलग एंगल और मोड में फोटो लेना आसान होता था। जो लोग फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं, उनको यह बदलाव थोड़ा कम पसंद आएगा।
iPhone 17 के स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में इस बार कम कलर मिल रहे हैं, पहले के iPhone 16 और पुराने मॉडल्स की तुलना में अब कलर ऑप्शन घटा दिए गए हैं। पर्पल और ग्रीन जैसे पॉपुलर रंग अब नहीं हैं।
Apple अब धीरे-धीरे पूरी तरह e-SIM की ओर बढ़ रहा है। iPhone 17 में ज्यादातर देशों में फिजिकल SIM स्लॉट हटा दिए गए हैं। हालांकि भारत में अभी भी Dual SIM (nano SIM + e-SIM) सपोर्ट मिलेगा, लेकिन यह साफ है कि आने वाले समय में कंपनी केवल SIM-लैस यानी e-SIM-only मॉडल पर ही ध्यान देने वाली है।
Apple अब कुछ देशों में iPhone 17 के बॉक्स में चार्जिंग केबल नहीं दे रहा है। कंपनी चाहती है कि लोग इसे अलग से खरीदें। पहले चार्जिंग एडॉप्टर नहीं देने पर भी लोग नाराज हुए थे।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language