comscore

इन 5 चीजों की iPhone 17 सीरीज में कमी होगी महसूस, क्या आपने नोटिस किया

क्या आपने नई iPhone 17 सीरीज देखी? यह Apple की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें फास्ट प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें कुछ चीजें नहीं हैं, जिनकी कमी आपको महसूस हो सकती है? आइए जानते हैं वो 5 चीजें जो नए iPhone 17 सीरीज में आपको मिस होंगी।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 10, 2025, 12:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Apple Diwali Offers: iPhone 17 सीरीज, MacBook और Watch पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

iPhone 17 सीरीज Apple का नया और सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लाइनअप है। इसमें फास्ट A19 प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और शानदार ProMotion डिस्प्ले जैसे कई नए फीचर्स मिलते हैं, लेकिन नई टेक्नोलॉजी और अपग्रेड्स के साथ कुछ पुराने और पसंदीदा फीचर्स को कंपनी ने हटाया भी है। अगर आप Plus मॉडल, ज्यादा कलर के ऑप्शन या डुअल-कैमरा की आदत रखते थे तो ये चीजें आपको नए iPhone में नहीं मिलेंगी। आइए जानते हैं वो 5 चीजें जो आप मिस करेंगे। news और पढें: iPhone 17 Series की भारत में पहली सेल आज, मिल रहा 6000 रुपये का बंपर Discount

अब नहीं मिलेगा iPhone Plus मॉडल

कई सालों से Apple अपने iPhone के साथ Plus वेरिएंट लाता था, जो बड़ा स्क्रीन और मिड-रेंज कीमत वाला ऑप्शन होता था, लेकिन iPhone 17 सीरीज में कंपनी ने Plus मॉडल को पूरी तरह हटा दिया है और उसकी जगह iPhone Air पेश किया है news और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें

iPhone Air में सिर्फ एक कैमरा

Apple का नया iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है। लेकिन इसकी पतली बॉडी के कारण इसमें सिर्फ एक 48MP का रियर कैमरा है। पहले के Plus मॉडल्स में दो कैमरे होते थे, जिससे अलग-अलग एंगल और मोड में फोटो लेना आसान होता था। जो लोग फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं, उनको यह बदलाव थोड़ा कम पसंद आएगा।

कम कलर के ऑप्शन

iPhone 17 के स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में इस बार कम कलर मिल रहे हैं, पहले के iPhone 16 और पुराने मॉडल्स की तुलना में अब कलर ऑप्शन घटा दिए गए हैं। पर्पल और ग्रीन जैसे पॉपुलर रंग अब नहीं हैं।

फिजिकल SIM को अलविदा

Apple अब धीरे-धीरे पूरी तरह e-SIM की ओर बढ़ रहा है। iPhone 17 में ज्यादातर देशों में फिजिकल SIM स्लॉट हटा दिए गए हैं। हालांकि भारत में अभी भी Dual SIM (nano SIM + e-SIM) सपोर्ट मिलेगा, लेकिन यह साफ है कि आने वाले समय में कंपनी केवल SIM-लैस यानी e-SIM-only मॉडल पर ही ध्यान देने वाली है।

चार्जिंग केबल का न होना

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार, Apple अब कुछ देशों में iPhone 17 के बॉक्स में चार्जिंग केबल नहीं दे रहा है। कंपनी चाहती है कि लोग इसे अलग से खरीदें। पहले चार्जिंग एडॉप्टर नहीं देने पर भी लोग नाराज हुए थे।