comscore

108MP Camera Phone Under 17000: 108MP कैमरा के साथ आते हैं ये TOP-5 स्मार्टफोन्स, कीमत 17 हजार से है कम

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए 17,000 रुपये से कम की कीमत में आने वाले स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं, जो 108MP कैमरा के साथ आते हैं। इस लिस्ट में Xiaomi, Realme, Infinix व Motorola कंपनी के डिवाइस शामिल हैं।

Published By: Manisha | Published: Jan 06, 2023, 05:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

शानदार फोटोग्राफी के लिए 108MP कैमरा परफेक्ट साबित होता है। हालांकि, अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां सिर्फ फ्लैगशिप फोन में ही नहीं बल्कि मिड-रेंज और बजट रेंज के अंदर भी 108MP कैमरा देती हैं। अगर आप बजट रेंज में 108MP कैमरा खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आज आपकी मदद करने वाला है। news और पढें: 108MP AI कैमरा, 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाले दमदार फोन ऑफर्स की बरसात, 12000 से कम में लाएं घर

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए 17,000 रुपये से कम की कीमत में आने वाले स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं, जो 108MP कैमरा के साथ आते हैं। इस लिस्ट में Xiaomi, Realme, Infinix व Motorola कंपनी के डिवाइस शामिल हैं। news और पढें: Best 108MP Camera Phones: फोटोग्राफी के लिए बेस्ट रहेंगे 108MP कैमरा फोन, दाम 20 हजार से कम

Redmi Note 11S

शाओमी के Redmi Note 11s स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 11एस में 90Hz वाली AMOLED स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस डिवाइस में MediaTek Helio G96 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में फोटो क्लिक करने के लिए 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।

Infinix Note 12 Pro 5G

इनफिनिक्स के Note 12 Pro 5G को Flipkart से 15,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें Mediatek Dimensity 810 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज है। इस फोन में 6.7 इंच की HD+ AMOLED स्क्रीन, 5000mAh की बैटरी और 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिला है।

Realme 9

Realme 9 की कीमत 16,999 रुपये है। Realme 9 4G में 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। रियलमी के इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके साथ कंपनी 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दे रही है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33w फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।

Moto G72

Moto G72 की कीमत 14,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.55 इंच का फुल HD+pOLED डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 120Hz, Mediatek Helio G99 प्रोसेसर, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज, 108MP का प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 33W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।