comscore

GTA 6 के Trailer 3 से पहले YouTube ने लागू किए नए नियम, अब ऐसे गेमिंग चैनल्स का क्या होगा?

GTA 6 के आने से पहले YouTube गेमर्स पर सख्त हो गया है, YouTube ने अब गेमिंग कंटेंट के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिनका असर खासकर हिंसक गेम्स पर पड़ेगा। सवाल यह है कि क्या अब GTA 6 जैसे गेम्स के वीडियो बनाना क्रिएटर्स के लिए खतरे की घंटी बन जाएगा? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 30, 2025, 01:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर गेमिंग कंटेंट को लेकर नए नियम लागू किए हैं, खासतौर पर ऐसे वीडियो पर जिनमें हिंसा या खून-खराबे के दृश्य दिखाए जाते हैं। यह कदम उस समय उठाया गया है जब दुनिया भर में Grand Theft Auto VI (GTA 6) को लेकर उत्साह तेजी से बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, YouTube अब ऐसे गेमप्ले वीडियो को फ्लैग कर रहा है जिनमें नागरिकों को नुकसान, यातना या यौन हिंसा जैसे दृश्य दिखाए जाते हैं। इससे कई कंटेंट क्रिएटर्स परेशान हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उनके वीडियो डिमोनेटाइज (monetize हटाया जाना) हो सकते हैं, जिससे उनकी कमाई पर असर पड़ेगा। news और पढें: GTA 6 लॉन्च से पहले कंपनी के CEO का आया सबसे बड़ा बयान, बोले...

क्रिएटर्स को अचानक डिमोनेटाइजेशन की मार क्यों झेलनी पड़ी?

कई गेमिंग यूट्यूबर्स ने बताया है कि YouTube ने अचानक पुराने वीडियो पर भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है। Dexerto की रिपोर्ट के अनुसार Red Dead Redemption 2, Call of Duty और Cyberpunk 2077 जैसे फेमस गेमस के कई क्लिप्स को अब ‘ग्राफिक वायलेंस’ की वजह से चेतावनी या डिमोनेटाइजेशन नोटिस मिले हैं। एक कंटेंट क्रिएटर ने बताया, ‘हम हिंसा को बढ़ावा नहीं देते, बस गेम की कहानी दिखाते हैं लेकिन अब कहानी में शामिल मिशन भी Youtube के नियमों के खिलाफ माने जा रहे हैं।’ इस बदलाव से क्रिएटर्स को अपने वीडियो एडिट करने या हिंसक दृश्यों को हटाने पढ़ रहे है। news और पढें: क्या GTA 6 में कैरेक्टर्स को भी लगेगी भूख-प्यास? गेमप्ले में आ सकता है ये बड़ा ट्विस्ट

YouTube ने यह नियम अभी के समय में ही क्यों बदले?

YouTube का यह कदम ऐसे समय आया है जब Rockstar Games जल्द ही GTA 6 Trailer 3 रिलीज करने की तैयारी कर रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि YouTube ने यह बदलाव रणनीतिक तौर पर किया है ताकि GTA 6 के लॉन्च के दौरान हिंसक वीडियो की बाढ़ से प्लेटफॉर्म पर कोई विवाद न हो। कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह कदम एडवरटाइजर की चिंताओं को ध्यान में रखकर उठाया गया है क्योंकि GTA जैसे गेम्स में हिंसा और अपराध के दृश्य आम हैं, इसलिए YouTube अपने एल्गोरिद्म को पहले से तैयार कर रहा है ताकि संवेदनशील कंटेंट पर काबू पाया जा सके। news और पढें: GTA 6 में आ सकता है San Andreas का ये फेमस फीचर, फैंस को मिलेगा नॉस्टेल्जिक तोहफा

अब क्रिएटर्स को नए नियमों में क्या ध्यान रखना होगा?

नए नियमों के तहत, ऐसे वीडियो जिनमें ‘बेहद हिंसक’ दृश्य होंगे, उन्हें या तो age-restricted, demonetized, या recommendation से हटाया जा सकता है। इससे उन गेमिंग चैनलों की आय पर असल पड़ सकता है जो GTA 6 जैसे ट्रेंडिंग गेम्स से व्यूज कमाते हैं। हालांकि YouTube ने साफ किया है कि दिंसक गेम्स पूरी तरह बैन नहीं किए जाएंगे लेकिन क्रिएटर्स को कुछ बातों का ध्या रखना होगा जैसे लंबे समय तक हिंसक सीन न दिखाना, यौन हिंसा या यातना से बतना और नागरिकों पर हमले को बिना कहानी के संदर्भ में न दिखाना। समीक्षा, कमेंट्री या सेंसर किए गए गेमप्ले वाले वीडियो अब भी मोनेटाइज किए जा सकते हैं।