जुलाई में PlayStation Plus पर आए वो Games जिनका सभी को था बेसब्री से इंतजार, दोस्तों के साथ मिलकर करें खतरनाक मिशन पूरे

अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं, तो जुलाई का महीना आपके लिए बहुत खास है। PlayStation Plus पर आए हैं कुछ धमाकेदार नए और क्लासिक गेम्स, जिनका इंतजार हर गेमर को था। अब दोस्तों के साथ मिलकर करिए खतरनाक मिशन और मजेदार एडवेंचर की शुरुआत।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 10, 2025, 03:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप भी गेमिंग के दीवाने हैं, तो जुलाई का महीना आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैPlayStation Plus ने अपने गेम कैटलॉग में कुछ जबरदस्त टाइटल्स जोड़े हैं, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को नई मजेदार बना देंगेइस बार आपको मिलेगा Cyberpunk 2077 जैसा पावरफुल ओपन-वर्ल्ड RPG, Abiotic Factor जैसा को-ऑप सर्वाइवल गेम और Banishers: Ghosts of New Eden जैसा इमोशनल एक्शन एडवेंचरइतना ही नहीं क्लासिक Twisted Metal 3 और 4 भी लौट आए हैं Premium मेंबर्स के लिएआइए जानते हैं इन गेम के बारे में

Cyberpunk 2077 | PS5, PS4

यह गेम एक ओपन दुनिया पर आधारित एक्शन-एडवेंचर है जिसे The Witcher 3 बनाने वाली कंपनी CD Projekt Red ने बनाया हैइसमें आपV” नाम के एक भाड़े के किरदार की भूमिका निभाते हैं, जो इमॉर्टैलिटी दिलाने वाले एक खास इंप्लांट को पाने की कोशिश करता हैआप अपने किरदार को कस्टमाइज कर सकते हैं, नई स्किल्स और अपग्रेड्स पा सकते हैंयह गेम आधुनिक टेक्नोलॉजी और अपराधों से भरे शहरNight City” में सेट है

Abiotic Factor | PS5

यह गेम 90 के दशक की साइंस-फिक्शन फिल्मों से प्रेरित एक मल्टीप्लेयर सर्वाइवल गेम हैइसमें आप 6 दोस्तों के साथ वैज्ञानिक बनकर एक रहस्यमय अंडरग्राउंड लैब को एक्सप्लोर करते हैं, जहां खतरनाक वैज्ञानिक प्रयोग और दूसरी दुनिया से आए अजीब जीव होते हैंयहां का मिशन है रहस्यों को सुलझाना और जान बचाना

Banishers: Ghosts of New Eden | PS5

इस गेम की कहानी 1695 के अमेरिका में दो प्रेमियों Antea और Red की है जो भूत पकड़ने का काम करते हैंएक मिशन के दौरान Antea की मौत हो जाती है और वह खुद भूत बन जाती हैअब Red उसे बचाने की कोशिश करता हैइस गेम में आपको कई इमोशनल और कठिन फैसले लेने होंगे जो आपके रिश्ते और गेम की कहानी को प्रभावित करेंगे

Bluey: The Videogame | PS5, PS4

यह गेम बच्चों के लिए है और मशहूर एनिमेटेड शो Bluey पर आधारित हैइसमें Bluey और उसके परिवार के साथ खेलने का मौका मिलता हैआप घर, पार्क, नदी और बीच जैसी जगहों पर घूम सकते हैं, मजेदार मिनी गेम्स खेल सकते हैं और स्टिकर बुक के लिए आइटम इकट्ठा कर सकते हैंयह गेम मस्ती और सीखने दोनों का एक्सपीरियंस देता है

Planet Zoo | PS5

यह गेम आपको एक जू (चिड़ियाघर) बनाने और संभालने का मौका देता हैआप असली जानवरों की तरह दिखने वाले एनिमल्स के लिए अलग-अलग हैबिटैट्स बना सकते हैंइसमें कई मोड्स हैं जैसे Career, Franchise, Challenge और Sandbox, इसमें जानवरों की देखभाल, रिसर्च और विजिटर्स को खुश रखना आपकी जिम्मेदारी होती हैयह गेम पर्यावरण और जानवरों की भलाई पर फोकस करता है

Risk of Rain 2 | PS5, PS4

इस गेम में आप एक अजनबी ग्रह पर फंसे होते हैं जहां खतरनाक मॉन्स्टर्स और बड़े-बड़े बॉस से लड़ना होता हैआप अकेले या दोस्तों के साथ (कुल 4 लोग) खेल सकते हैंहर बार खेलने पर गेम में नई चीजें और चैलेंज आते हैंजैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आप और दुश्मन दोनों पावरफुल होते जाते हैंयह फास्ट, एक्शन से भरा गेम है

Tropico 6 | PS5, PS4

इस गेम में आपEl Presidenteबनकर एक टापू (आइलैंड) देश के राजा या नेता बनते हैंआपका काम है उस देश को अच्छे से चलाना लोगों को खुश रखना, नई बिल्डिंग बनवाना, खेती, फैक्ट्री लगवाना और जरूरी फैसले लेनाआप एक से ज्यादा द्वीपों पर सरकार चला सकते हैंइस गेम को आप अकेले भी खेल सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ या उनके खिलाफ भी खेल सकते हैं

New World: Aeternum | PS5

यह एक एक्शन RPG गेम है जिसमें आप एक ऐसे द्वीप पर फंस जाते हैं जो जादुई और रहस्यमय हैआपको दुश्मनों से लड़ना होता है, संसाधन इकट्ठा करने होते हैं और अपने अस्तित्व के लिए रणनीति बनानी होती हैआप हथियारों और जादू दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं

Twisted Metal 3 | PS5, PS4 (PlayStation Plus Premium)

यह एक पुराना लेकिन मजेदार गाड़ियों की लड़ाई वाला गेम हैइसमें आप ऐसी गाड़ी चलाते हैं जो हथियारों से लैस होती है और आपको दूसरे खतरनाक दुश्मनों से लड़ना होता हैगेम में कई लेवल होते हैं, जहां हर बार नया चैलेंज होता हैअब यह क्लासिक गेम नए और साफ ग्राफिक्स के साथ, क्विक सेव और रिवाइंड जैसे नए फीचर्स के साथ PS5 और PS4 पर खेला जा सकता है

Twisted Metal 4 | PS5, PS4 (PlayStation Plus Premium)

Twisted Metal 4 एक धमाकेदार गेम है जिसमें मेन विलन है Sweet Tooth, जो अपने गुंडों के साथ खूब तबाही मचाता हैआपको अपनी गाड़ी और हथियारों से उससे और उसके लोगों से लड़ना होता हैगेम में कई तरह के मजेदार कैरेक्टर्स, पावरफुल गाड़ियां और जोरदार लड़ाइयां होती हैंअब यह गेम नए कंसोल्स पर लौट आया है, नए ग्राफिक्स और आसान फीचर्स के साथ