
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 18, 2025, 03:53 PM (IST)
Free Fire MAX
और पढें: Free Fire Max में ऐसे इस्तेमाल करें Gloo Wall Grenades, जीत होगी आपके नाम
Free Fire MAX में जीत सिर्फ गन स्किल्स से नहीं मिलती, बल्कि स्मार्ट प्ले और सही समय पर Gloo Wall लगाने से भी मिलती है। Gloo Wall सिर्फ एक दीवार नहीं, बल्कि आपकी जान बचाने वाला कवच है जो फायरिंग, स्नाइपर अटैक और अचानक हुए हमलों से आपको सुरक्षित रखता है। 2025 में जैसे-जैसे गेम की स्पीड और कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे Gloo Wall की ट्रिक सीखना हर प्लेयर के लिए जरूरी हो गया है। आइए जानते हैं वो 5 जबरदस्त Gloo Wall ट्रिक जो आपकी गेम को प्रो लेवल पर ले जाएंगी।
जब आप चारों तरफ से दुश्मनों से घिर जाएं, तो Gloo Wall को 360 डिग्री में लगाकर खुद को हर दिशा से सुरक्षित कर सकते हैं। इसे Vomiting Wall ट्रिक कहा जाता है। इस ट्रिक में आपको बहुत तेजी से अपने चारों ओर Gloo Wall लगानी होती है ताकि एक गोल डोम जैसा कवर बन जाए। यह खासतौर पर तब मददगार होता है जब आप खुले मैदान में फंस जाएं या स्क्वाड फाइट में चारों ओर से अटैक हो रहा हो। इससे आपको दुश्मनों से थोड़ी राहत मिलती है और आप हीलिंग या अगली स्ट्रैटेजी के लिए सोच सकते हैं।
अगर आप पर अचानक हमला हो जाए या कोई दुश्मन आपके सामने आ जाए, तो Quick Front Wall बहुत काम आती है। इस ट्रिक में आपको Gloo Wall को सीधा अपने सामने तेजी से लगाना होता है। इससे आपको एक सेकंड का भी समय मिल जाता है ताकि आप दुबक जाएं, हील करें या दुबारा गोली चलाने के लिए तैयार हो सकें। यह ट्रिक भागते समय या अचानक क्रॉस-फायर में फंसने पर बहुत मददगार होती है। यह एक रिएक्शन बेस्ड मूव है, इसलिए इसे प्रैक्टिस करना जरूरी है।
इस ट्रिक में आपको Gloo Wall को हवा में लगाना होता है, यानी पहले जंप करो और फिर Gloo Wall लगाओ। इससे आपकी दीवार थोड़ी ऊंचाई पर बनती है, जिससे आपको हेडशॉट और स्नाइपर अटैक से बचने का फायदा मिलता है। यह ट्रिक खासतौर पर तब काम आती है जब कोई दूर से सटीक निशाना लगाकर मारने की कोशिश कर रहा हो। यह ऊंची दीवार दुश्मन की लाइन ऑफ साइट को ब्लॉक कर देती है और आपको बचने का मौका देती है।
अगर दुश्मन पास है और आप जल्दी से हील करना चाहते हैं या गोलियों से बचना चाहते हैं, तो Crouch (बैठना) + Gloo Wall बहुत मददगार होती है। जब आप बैठकर दीवार लगाते हैं, तो दीवार आपके शरीर को और अच्छे से ढकती है, खासकर निचले हिस्सों को। इससे दुश्मन के लिए आपको निशाना बनाना मुश्किल हो जाता है। यह ट्रिक आपको हीलिंग करने या खुद को फायर से बचाने के लिए सुरक्षित समय देती है।
इस ट्रिक में आप Gloo Wall का इस्तेमाल एक फंदा (Trap) बनाने के लिए करते हैं। जैसे आप दीवार ऐसे लगाओ जिससे दुश्मन को लगे कि आप उस दिशा में हैं, लेकिन असल में आप फ्लैंक करके दूसरी ओर से हमला करो। यह mind game strategy होती है जो खासतौर पर तब काम आती है जब कोई दुश्मन बहुत ज्यादा rush कर रहा हो। इससे आप उसे उलझा सकते हैं और फिर एकदम से पीछे या साइड से अटैक करके मार सकते हैं। यह ट्रिक चालाकी और टाइमिंग दोनों मांगती है।