Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 14, 2025, 01:40 PM (IST)
Rockstar ने GTA 6 का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए खास सरप्राइज तैयार किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि Red Dead Redemption और Undead Nightmare का नया वर्जन 2 दिसंबर को Android, iOS, PS5, Xbox Series X/S और Nintendo Switch 2 पर लॉन्च किया जाएगा। गेम का ये अपग्रेडेड वर्जन इसलिए और खास है क्योंकि इसमें मोबाइल-फ्रेंडली कंट्रोल्स, 4K रेजोल्यूशन, HDR सपोर्ट, 60FPS गेमप्ले और कई नई टेक्नोलॉजी सुविधाएं शामिल होंगी। GTA 6 के 2026 तक टलने के बावजूद Rockstar ने खिलाड़ियों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
Rockstar Games ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि Red Dead Redemption और Undead Nightmare पहली बार Android और iOS पर भी उपलब्ध होंगे। यह कदम Netflix के साथ पार्टनरशिप में उठाया गया है और खास बात यह है कि Netflix सब्सक्राइबर्स इन दोनों गेम्स को पूरी तरह फ्री खेल सकेंगे। गेम में मोबाइल-फ्रेंडली कंट्रोल्स दिए गए हैं लेकिन फिर भी इसका एक्सपीरियंस कंसोल जैसा ही महसूस होगा। इसमें Game of the Year Edition का पूरा सिंगल-प्लेयर कंटेंट और बोनस फीचर्स भी शामिल हैं। कहानी John Marston के हिंसक अतीत से निकलकर एक नए जीवन की खोज पर फोकस करती है, जबकि Undead Nightmare खिलाड़ियों को एक जोबी-हॉरर रोमांच में ले जाती है।
Red Dead Redemption and Undead Nightmare are coming to Netflix, iOS, Android, PS5, Xbox Series X|S, and Nintendo Switch 2 on Dec 2.
Experience these epic Western adventures with free upgrades, the ability to carry over game progress, and more: https://t.co/xw6rxmeODy pic.twitter.com/i75JL7VB0S
— Rockstar Games (@RockstarGames) November 13, 2025
कंसोल खिलाड़ियों के लिए Rockstar ने कई नए और मजेदार फीचर जोड़ दिए हैं। अब PlayStation 5 और Xbox Series X/S पर Red Dead Redemption 4K क्वालिटी, HDR सपोर्ट और स्मूथ 60FPS पर चलेगा। मतलब गेम पहले से ज्यादा साफ, रंगीन और एकदम स्मूथ तरीके से चलेगा। 2010 की यह क्लासिक स्टोरी अब नए ग्राफिक्स और बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ और भी खूबसूरत लगेगी। Nintendo Switch 2 खिलाड़ियों के लिए भी शानदार खबर है, उन्हें DLSS और माउस कंट्रोल जैसे बढ़िया फीचर मिलेंगे। इससे पोर्टेबल कंसोल पर गेम खेलना और भी मजेदार और आसान हो जाएगा।
Rockstar पुराने खिलाड़ियों का भी पूरा ध्यान रख रहा है। जिन खिलाड़ियों के पास पहले से PS4, Nintendo Switch या डिजिटल Xbox One वर्जन है, उन्हें नए वर्जन का फ्री डिजिटल अपग्रेड मिलेगा। PlayStation 4 यूजर्स अपना पुराना सेव डेटा PS5 में ट्रांसफर कर सकेंगे, वहीं Nintendo Switch 2 खिलाड़ी अपने पुराने Nintendo Switch कंसोल से सीधे अपनी प्रोग्रेस जारी रख पाएंगे। गेम के नए वर्जन Double Eleven और Cast Iron Games के साथ मिलकर तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही ये अपडेटेड गेम्स GTA+ Games Library और PlayStation Plus Game Catalogue में भी शामिल किए जाएंगे।
सभी प्लेटफॉर्म्स Android, iOS, PS5, Xbox Series X/S और Nintendo Switch 2 पर Red Dead Redemption और Undead Nightmare की लॉन्च डेट 2 दिसंबर तय की गई है। इस रिलीज का मतलब है कि GTA 6 के 2026 तक आने का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को बीच में एक बड़ा, मजेदार और क्वालिटी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता रहेगा। इस अपडेट की वजह से नई पीढ़ी के गेमर्स अब पहली बार John Marston की मशहूर कहानी खेल पाएंगे। वहीं पुराने खिलाड़ी इस गेम को नए ग्राफिक्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ दोबारा मजे से खेल सकेंगे। Rockstar का यह फैसला एक तरह से स्मार्ट प्लान भी है ताकि लोग GTA VI का इंतजार करते हुए भी एक्साइटेड और व्यस्त रहें।