Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 11, 2023, 01:47 PM (IST)
ऑनलाइन गेमिंग की लत ने पुणे के एक 32 साल के युवक की जान ले ली। गणेश नाम के इस कैब ड्राइवर को रमी जैसे जुए वाले ऑनलाइन गेम की लत थी। पुलिस के मुताबिक, इस ऑनलाइन गेम में पैसे हारने की वजह से गणेश ने आत्महत्या कर ली। गणेश को ऑनलाइन गेमिंग की लत अतिरिक्त इनकम की वजह से लगी। वो अक्सर अतिरिक्त इनकम के लिए यह गेम खेलने लग गया और इसमें पैसे लगाने लगा। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, गणेश के परिवार वालों का अंदेशा है कि वो ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने की वजह से परेशान था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। और पढें: Online Gaming Bill 2025: Dream11, MPL और Zupee ने बंद किए सारे ‘Cash’ Games
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, तालेगांव डभाडे के तेली अली का रहने वाला गणेश ऑनलाइन रमी में कुछ हतार रुपये हार गया। हालांकि, पुलिस को अभी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और इस घटना की जांच चल रही है। वो रविवार रात करीब 8:30 बजे अपने कमरे में फांसी से लटका हुआ पाया गया। उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लाया गहां, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। और पढें: संसद ने Online Gaming Bill पास किया, सभी रियल मनी गेम्स पर लगेगा प्रतिबंध
इससे पहले भी सरकार रमी और जुए जैसे ऑनलाइन गेमिंग को लेकर काफी सख्त रही है। Google Play Store और Apple App Store पर ऐसे कई ऑनलाइन जुए वाले ऐप्स हैं, जहां बैटिंग की जाती है। इस तरह की ऑनलाइन की लत आजकल युवाओं को लग रही है और वो तेजी से पैसा कमाने के चक्कर में पैसे हार जाते हैं और फिर इस तरह की कदम उठाते हैं। और पढें: क्या है Online Gaming Bill? ऑनलाइन गेम खेलने पर लगेगा 3 साल जेल और 1 करोड़ जुर्माना!
पिछले साल अगस्त में तामिलनाडु के एक 25 साल के युवक ने ऑनलाइन रमी में पैसे हारने की वजह से आत्महत्या कर ली थी। इस युवक को ऑनलाइन रमी में 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ था।
यह बात सही है कि गेमिंग कंपनियां ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू कमाने के लिए ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम में इन-गेम आइटम्स आदि खरीदने के लिए प्लेयर्स को मजबूर करती हैं। गेमिंग की लत लगने की वजह से ऐसे गेम खेलने वाले प्लेयर्स अपनी हार्ड मनी का इस्तेमाल करते हैं। सबसे ज्यादा चिंता का विषय बैटिंग ऐप्स पर गेम खेलने वालों काे लिए है।
रमी, पोकर जैसे बैटिंग ऐप्स में प्लेयर्स अपनी हार्ड मनी इसलिए लगाते हैं, कि वो तेजी से ज्यादा पैसे कमा सके। इंटरनेट के युग में गेमिंग भी ऑनलाइन स्कैम का एक जरिया बन गया है, जहां लोग लालच की वजह से उलझ जाते हैं।
इस मामले में एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि किसी भी गेम को केवल मनोरंजन के लिए खेलना चाहिए और एक सीमित अवधि के लिए खेला जाना चाहिए। इससे आपको गेम की लत नहीं लगेगी। ऑनलाइन बैटिंग वाले गेम्स को खेलने से पहले मानसिक तौर पर तैयार रहें कि इसमें नुकसान भी हो सकता है। अगर, आप मानसिक तौर पर हारने के लिए तैयार नहीं हैं तो इस तरह के गेम से आपको बचना चाहिए।