29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

PUBG Mobile Global Open (PMGO) 2024 Prelims: शेड्यूल और टीम समेत सभी डिटेल यहां जानें

PUBG Mobile Global Open (PMGO) 2024 Prelims की शुरुआत जल्द शुरू होने वाली है। इसका शेड्यूल और टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीम्स के नाम का खुलासा हो गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 26, 2024, 12:36 PM IST

Story Highlights

  • PUBG Mobile Global Open (PMGO) 2024 की शुरुआत 1 अप्रैल से हो जाएगी।
  • PUBG Mobile के इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें शामिल होंगी।
  • सभी टीमों को अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा जाएगा।

PUBG Mobile Global Open (PMGO) 2024 Prelims की शुरुआत अप्रैल से होने वाली है। इसमें कुल 16 टीमों का इनवाइट किया जा रहा है। कुलमिलाकर इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेंगी। इन 24 टीमों में से 8 टीमें क्वालीफायर फाइल्स में से होंगी। 1 अप्रैल, 2024 से होने वाले टूर्नामेंट में ये सभी टीमें खेलेंगी। यह 3 अप्रैल, 2024 तक चलेगा। Prelims में से बेस्ट आठ टीमें को मेन इवेंट के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। मेन इवेंट का आयोजन 5 अप्रैल से 7 अप्रैल, 2024 के बीच ब्राजील आयोजित होगा। आइये, टूर्नामेंट की डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PUBG Mobile Global Open Qualifiers Finals का आयोजन 28 मार्च से 30 मार्च के बीच किया जाएगा। इसमें कुल 32 टीमें खेलेंगी। दूसरे से लेकर 9वीं रैंक वाली टीम्स को Prelims में खेलने का मौका मिलेगा। Qualifiers को सीधा मेन इवेंट में खेलने का मौका मिलेगा।

PUBG Mobile Global Open (PMGO) 2024 Prelims में इन टीमों को किया गया इनवाइट

  • Influence Rage (Brazil)
  • Furia Esports (Brazil)
  • Team Liquid (Brazil)
  • All Glory Gaming V2 (Mexico)
  • 9z Team (Chile)
  • Team Queso (Chile)
  • N Hyper Esports (North America)
  • Natus Vincere (Kazakhstan)
  • Nigma Galaxy (UAE)
  • Virtus pro (Russia)
  • Fire Flux Esports (Turkey)
  • IW NRX (Turkey)
  • Fut Kaos (Turkey)
  • RC Bra Esports (Turkey)
  • Vampire Esports (Thailand)
  • D’Xavier (Vietnam)

क्या है शेड्यूल?

टूर्नामेंट में शामिल होने वाले कुल 24 टीमें को Prelims के लिए तीन ग्रुप्स में बांटा जाएगा। ये तीनों ग्रुप्स एक दूसरे के खिलाफ तीन दिनों कर तिस्पर्धा करेंगी। इसके बाद टॉप आठ टीमें तीन दिन के मेन इवेंट में शामिल होंगे।

सात टीमें Ultimate Stage में पहुंचेंगी और इसमें तीन इनवाइट की गई टीमें भी शामिल होंगी।

TRENDING NOW

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PUBG Mobile भारत में बैन है। यह चैम्पियनशिप ग्लोबल के लिए है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language