
PUBG Mobile Global Open (PMGO) 2024 Prelims की शुरुआत अप्रैल से होने वाली है। इसमें कुल 16 टीमों का इनवाइट किया जा रहा है। कुलमिलाकर इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेंगी। इन 24 टीमों में से 8 टीमें क्वालीफायर फाइल्स में से होंगी। 1 अप्रैल, 2024 से होने वाले टूर्नामेंट में ये सभी टीमें खेलेंगी। यह 3 अप्रैल, 2024 तक चलेगा। Prelims में से बेस्ट आठ टीमें को मेन इवेंट के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। मेन इवेंट का आयोजन 5 अप्रैल से 7 अप्रैल, 2024 के बीच ब्राजील आयोजित होगा। आइये, टूर्नामेंट की डिटेल के लिए आगे पढ़ें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PUBG Mobile Global Open Qualifiers Finals का आयोजन 28 मार्च से 30 मार्च के बीच किया जाएगा। इसमें कुल 32 टीमें खेलेंगी। दूसरे से लेकर 9वीं रैंक वाली टीम्स को Prelims में खेलने का मौका मिलेगा। Qualifiers को सीधा मेन इवेंट में खेलने का मौका मिलेगा।
🌟Check out the 2024 PMGO BRAZIL Prelims Partnership Teams List!
टॉप मोबाइल गेम, जो कमाई में है सबसे आगेयहां भी पढ़ेंWho will conquer the competition and secure their spot in the 2024 PMGO BRAZIL Main Event?
Comment and let us know! #pubgmobile #pubgm #pmgo #pmgo2024 #pubgmesports #pubgmobileesports #GOBEYONDTHETOP pic.twitter.com/sCmSFw7rQc
— PUBG MOBILE Esports (@EsportsPUBGM) March 24, 2024
टूर्नामेंट में शामिल होने वाले कुल 24 टीमें को Prelims के लिए तीन ग्रुप्स में बांटा जाएगा। ये तीनों ग्रुप्स एक दूसरे के खिलाफ तीन दिनों कर तिस्पर्धा करेंगी। इसके बाद टॉप आठ टीमें तीन दिन के मेन इवेंट में शामिल होंगे।
सात टीमें Ultimate Stage में पहुंचेंगी और इसमें तीन इनवाइट की गई टीमें भी शामिल होंगी।
Dive into the journey on how to get to the 2024 PMGO Brazil Main Event!
Join the PMGO Qualifier, conquer the competition, and stand a chance to compete alongside professional players! #pubgmobile #pubgm #pmgo #pmgo2024 #pubgmesports #pubgmobileesports #GOBEYONDTHETOP pic.twitter.com/lFpagxSpTq
— PUBG MOBILE Esports (@EsportsPUBGM) February 6, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PUBG Mobile भारत में बैन है। यह चैम्पियनशिप ग्लोबल के लिए है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language